DeepSeek का भारतीय बाजार पर भी असर, आधी हो गई Zen Tech, Netweb समेत इन शेयरों की कीमत

DeepSeek R1 मॉडल के मार्केट में आने से भारतीय बाजार में लिस्‍टेड कुछ कंपनियों के शेयरों की कीमत पिछले 2 से 3 कारोबारी सत्र के दौरान 50% तक टूट चुके हैं. यानी यूं कहें कि इन शेयरों की कीमत आधी हो गई है.

Advertisement
डीपसीक का इन भारतीय शेयरों पर असर डीपसीक का इन भारतीय शेयरों पर असर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

चीनी स्‍टार्टअप ने  DeepSeek नामक एआई मॉडल लॉन्‍च करके दुनिया में तहलका मचा दिया है. खासकर अमेरिकी बाजार में सिर्फ इस एक ऐप की वजह से भारी गिरावट आई है. अमेरिका की टेक कंपनी NVIDIA के शेयर दो दिन के दौरान 20 फीसदी से ज्‍यादा टूटे हैं, जिस कारण इस कंपनी की मार्केट वॅल्‍यू 600 अरब डॉलर तक गिर गई है. अमेरिका के अलावा, भारतीय शेयर बाजार में भी  DeepSeek का असर दिखाई दे रहा है. 

Advertisement

DeepSeek R1 मॉडल के मार्केट में आने से भारतीय बाजार में लिस्‍टेड कुछ कंपनियों के शेयरों की कीमत पिछले 2 से 3 कारोबारी सत्र के दौरान 50% तक टूट चुके हैं. यानी यूं कहें कि इन शेयरों की कीमत आधी हो गई है. जिन घरेलू शेयरों में गिरावट देखी गई है, उसमें अनंत राज, नेटवेब टेक्‍नोलॉजीज इंडिया (NetWeb share) और जेन टेक्‍नोलॉजीज (Zen Technologies Stock) समेत अन्‍य टेक कंपनियों के शेयर शामिल हैं. 

इस गिरावट का DeepSeek से क्‍या कनेक्‍शन? 
दरअसल, चीनी एआई स्टार्ट-अप DeepSeek के उभरने के बाद NVIDIA के शेयरों में भारी गिरावट आई थी. एनविडिया के शेयरों में गिरावट का असर भारत के कुछ कंपनियों पर भी दिखाई दे रहा है. डीपसीक का दावा है कि यह चैटजीपीटी का एक विकल्प है, जो कम लागत और कम चिप्स के साथ मॉडल पेश किया है. साथ ही यह मॉडल बिल्कुल फ्री है. 

Advertisement

नेटवेब एनवीडिया के लिए एक साझेदार है, जबकि अनंत राज भारत में एक प्रमुख डेटा सेंटर प्‍लेयर है. वहीं अन्‍य टेक कंपनियों पर भी इसका असर दिखाई दिया है. गौरतलब है कि सोमवार को एनव‍िडिया के शेयर 16 फीसदी से ज्‍यादा टूट गए थे और शुक्रवार को इसके शेयर 3 प्रतिशत से ज्‍यादा गिरे हैं. ऐसे में दो दिनों के दौरान इस शेयर में 20 फीसदी तक की गिरावट हुई है. जिस कारण इसके मार्केट कैप में 598 अरब डॉलर गिरावट आई है. 

कौन सा शेयर कितना गिरा? 
अनंत राज लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को 20 प्रतिशत का निचला सर्किट लगा और यह 534.45 रुपये पर आ गया. इससे पहले सोमवार को यह 17 प्रतिशत गिरकर 668.05 रुपये पर आ गया था. पिछले दो सत्रों में इस शेयर की कीमत में एक तिहाई से अधिक की गिरावट आई है, जबकि यह अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 45 प्रतिशत नीचे आ चुका है.

नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड के शेयर भी मंगलवार को 10 प्रतिशत टूटकर 1,460.35 रुपये पर बंद हुए. सोमवार को शेयर 11 प्रतिशत से अधिक गिरकर 1,622.60 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 3,060 रुपये से 52 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है. 

Advertisement

Zen Technologies के शेयर भी मंगलवार को 14 प्रतिशत से ज्‍यादा गिरकर 1,495.10 रुपये पर आ गए, जबकि सोमवार को इसका पिछला बंद भाव 1,743.35 रुपये था. पिछले सत्र में शेयर में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट आई थी. यह अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,627.95 रुपये से 43 प्रतिशत से अधिक नीचे है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement