Petrol-Diesel Price Today: कच्चा तेल सस्ता होने के बाद भी क्यों नहीं घटे पेट्रोल-डीजल के दाम? जानें लेटेस्ट अपडेट

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में गिरावट के बाद भी लंबे समय से देश भर में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं.

Advertisement
Petrol-Diesel Price Today 10 September 2022, Fuel rate latest Updates Petrol-Diesel Price Today 10 September 2022, Fuel rate latest Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

Fuel Rate Today 10 September 2022: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी होने के बाद भी वाहन ईंधन (Fuel Price) के दाम स्थिर हैं. कच्चा तेल सस्ता होने के बावजूद भी भारतीय ऑयल मार्केटिग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में कटौती नहीं की है. लंबे वक्त से क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे होने के बीच कयास लगाए जा रहे थे कि राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल सस्ता हो सकता है. इस बीच पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा कि ऑयल कंपनियों को अपने नुकसान की भरपाई के लिए अभी और समय चाहिए.

Advertisement

ऐसे में माना जा रहा है कि अगर पेट्रोल-डीजल के भाव में अभी गिरावट नहीं आएगी को तेल के दामों पर महंगाई की मार से राहत भी मिली रह सकती है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में नरमी के बीच पेट्रोल और डीजल का रेट्स (Petrol Diesel Prices) अभी स्थिर रह सकते हैं.

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज, 10 सितंबर 2022 को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये जबकि एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही स्थिर है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

iocl.com के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल है. जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

Advertisement

प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

इससे पहले कब हुआ था पेट्रोल-डीजल के भाव में बदलाव?
इससे पहले 22 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइड ड्यूटी में कटौती की थी. जिसके बाद से महाराष्ट्र को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में अभी तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जुलाई में महाराष्‍ट्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम करके राज्‍य के लोगों को मामूली राहत दी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement