आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) की पार्टी TDP के सत्ता में आने और लोकसभा में NDA को बहुमत मिलने के बाद नायडू से जुड़ी कंपनी Heritage Foods के शेयरों ने स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी दिखाई थी. जिस कारण नायडू के परिवार की संपत्ति में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई. हालांकि अब हेरिटेज फूड्स के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है. इस बीच, नायडू के बेटे और उनकी पत्नी को भी नुकसान उठाना पड़ा है.
पिछले पांच कारोबारी दिन के दौरान हेरिटेज फूड्स के शेयर (Heritage Foods Shares) में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. शुक्रवार को इसके शेयर 3 फीसदी घटकर 578 रुपये पर बंद हुए. जब यह शेयर चर्चा में था तो सिर्फ 12 दिन में इसने दोगुना रिटर्न दिया था, लेकिन पिछले एक महीने में यह सिर्फ 61 फीसदी तक का ही रिटर्न दिया है. इस शेयर के 52 सप्ताह का हाई लेवल 727.35 रुपये है और लो लेवल 208.20 रुपये प्रति शेयर है.
नायडू के फैमिली के पास हेरिटेज के कितने शेयर?
Heritage Foods Ltd के शेयर होल्डिंग पैटर्न को देखें तो जनवरी और मार्च 2024 के दौरान चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी के पास हेरिटेज फूड्स के सबसे ज्यादा 2,26,11,525 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 24.37 फीसदी है. वहीं चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश के पास इस कंपनी के 1,00,37,453 शेयर या 10.82 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा, इनकी बहू और अन्य सदस्य के पास भी इस कंपनी में हिस्सेदारी है. हेरिटेज फूड में परिवार के पास कुल 3,31,36,005 शेयर या 35.71 फीसदी हिस्सेदारी है.
पांच दिन में इतना हुआ नुकसान
पिछले सप्ताह के दौरान हेरिटेज फूड्स के शेयर में करीब 21 फीसदी या 150 रुपये की कमी आई है. ऐसे में देखा जाए तो चंद्रबाबू नायडू की पत्नी को लगभग 339 करोड़ रुपये और बेटे नारा लोकेश को 150 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं नायडू परिवार को कुल 497 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
सिर्फ 12 दिन में 1,200 करोड़ की कमाई
23 मई को हेरिटेज फूड्स के शेयर 354.5 रुपये पर थे, जो 10 जून तक 727.9 रुपये पर पहुंच गए थे. 10 जून 2024 तक भुवनेश्वरी नारा की संपत्ति 1631.6 करोड़ रुपये थी, जबकि नारा लोकेश की संपत्ति 724.4 करोड़ रुपये थी. हेरिटेज फूड्स से परिवार की कुल संपत्ति 2,391 करोड़ रुपये थी. यानी की परिवार की संपत्ति में कुल 12 कारोबारी दिनों के दौरान करीब 1,200 करोड़ की कमाई हुई थी.
(नोट- किसी भी स्टॉक में पैसे निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)
aajtak.in