Advertisement

Business News in Hindi: ग्रीन जोन में बंद हुए शेयर बाजार, PMC Bank मिला Unity Bank में

aajtak.in | नई दिल्ली | 25 जनवरी 2022, 8:41 PM IST

शेयर बाजार आज ग्रीन जोन में बंद हुए. कई दिनों बाद शेयर बाजार में बढ़त देखी गई. वहीं PMC Bank का विलय अब Unity Small Finance Bank में हो गया है. अब से PMC Bank की सभी शाखाएं Unity Bank की शाखाओं के तौर पर काम करेंगी.

बाजार में अभी रहेगा गिरावट का दौर

शेयर बाजार आज ग्रीन जोन में बंद हुए. कई दिनों बाद शेयर बाजार में बढ़त देखी गई. वहीं PMC Bank का विलय अब Unity Small Finance Bank में हो गया है. अब से PMC Bank की सभी शाखाएं Unity Bank की शाखाओं के तौर पर काम करेंगी. BSE Sensex 366.64 अंक चढ़कर 57,858.15 अंक पर और NSE Nifty 128.85 अंक की बढ़त के साथ 17,277.95 अंक पर बंद हुआ.

8:41 PM (3 वर्ष पहले)

9% की दर से बढ़ेगी इंडियन इकोनॉमी : IMF

Posted by :- Sharad Agarwal

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वित्त वर्ष 2021-22 में अब भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 9% रहने का अनुमान जताया है. ये उसके पिछले पूर्वानुमान 9.5% से कम है. 

IMF ने घटाया ग्रोथ अनुमान
8:21 PM (3 वर्ष पहले)

एक हुए PMC Bank और Unity Bank

Posted by :- Sharad Agarwal

सरकार ने संकट में घिरे Punjab & Maharashtra Co-Operative (PMC) Bank के Unity Small Finance Bank में प्रस्तावित विलय को मंजूरी दे दी है. अब से PMC Bank की सभी शाखाएं Unity Bank की शाखाओं के तौर पर काम करेंगी.

पीएमसी बैंक का यूनिट बैंक में हुआ विलय
6:22 PM (3 वर्ष पहले)

बढ़ गया McDowell's की कंपनी का मुनाफा

Posted by :- Sharad Agarwal

Mc Dowell's, Bagpiper और Royal Challenge जैसे ब्रांड की शराब बनाने वाली कंपनी United Spirits का लाभ अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 26.7% बढ़ा है, ये 291 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 7.6% बढ़कर 8,854.50 करोड़ रुपये रही है.

5:29 PM (3 वर्ष पहले)

Komaki लाई देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक

Posted by :- Sharad Agarwal

Komaki Electric Vehicle ने देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च कर दी है. ये सिंगल चार्ज में 180 से 200 किमी की रेंज देती है. ये सभी एसेसरीज के साथ 1.68 लाख रुपये की है. इसके बारे डिटेल यहां पढ़ें...
 

देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक

 

Advertisement
4:26 PM (3 वर्ष पहले)

Axis Bank के शेयरों में 7% की तेजी, मजबूत तिमाही नतीजों से चढ़ा Stock

Posted by :- Ankit Kumar

प्राइवेट सेक्टर के Axis Bank के शेयरों में मंगलवार को काफी तेजी देखने को मिली. NSE पर बैंक के शेयर (Axis Bank Share Price) मंगलवार को कारोबार के दौरान 7.15 फीसदी की बढ़त के साथ 755 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. वहीं, BSE पर बैंक के शेयर (Axis Bank Stock Price Today) 7.18 फीसदी की तेजी के साथ 754.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. बैंक के मजबूत तिमाही नतीजों से शेयरों में ये तेजी आई है.

4:22 PM (3 वर्ष पहले)

क्या ऐसी होगी Ola Electric Car

Posted by :- Sharad Agarwal

Ola Scooter बनाने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Ola Electric के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर ये शानदार तस्वीर शेयर की है. अब जानना ये है कि क्या ये Ola की आने वाली Electric Car है..
पढें पूरी खबर यहां क्लिक करके...

Ola Electric Car का कॉन्सेप्ट लुक
3:48 PM (3 वर्ष पहले)

इन 5 अरबपतियों ने जनवरी में गंवाए 85 अरब डॉलर, Elon Musk को सबसे ज्यादा नुकसान

Posted by :- Ankit Kumar

टेक्नोलॉजी सेक्टर से जुड़े दुनिया के पांच धनकुबेरों ने 2022 के पहले कुछ हफ्तों में 85.1 अरब डॉलर (करीब 6354 अरब रुपये) गंवाएं हैं. पिछले सप्ताह मार्केट में भारी बिकवाली की वजह से उनकी संपत्ति में सबसे ज्यादा गिरावट आई है. ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (World's Richest Person Elon Musk) ने इस साल में अब तक करीब 30.2 अरब डॉलर गंवाए हैं. इससे उनकी कुल संपत्ति (Elon Musk Net Worth) घटकर 240 अरब डॉलर पर आ गई. मस्क की संपत्ति में नवंबर, 2021 की तुलना में करीब 100 अरब डॉलर की कमी आई है. मस्क की कुल संपत्ति नवंबर 2021 में 335 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी.

3:43 PM (3 वर्ष पहले)

5 दिन बाद गुलजार हुआ बाजार

Posted by :- subhash suman

भारी उथल-पुथल से भरे कारोबार के बाद मंगलवार को बाजार अंतत: चढ़कर बंद हुआ. इस तरह पिछले 5 दिनों से लगातार आ रही गिरावट से बाजार उबरने में कामयाब रहा. करीब 1,500 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा की तेजी में रहा. बाद में बाजार की स्थिति में कुछ सुधार देखने को मिला. दोपहर तक बाजार ने करीब हजार अंक की गिरावट की भरपाई कर ली. दिन का कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 366.64 अंक (0.64 फीसदी) की बढ़त के साथ 57,858.15 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी में 118.30 अंक (0.69 फीसदी) की तेजी रही और यह 17,267.40 अंक पर रहा.

2:49 PM (3 वर्ष पहले)

शुरुआती गिरावट से उबरा बाजार

Posted by :- subhash suman

दिन के कारोबार में शेयर बाजार ने शुरुआती गिरावट से उबरने में कामयाबी हासिल कर ली. शुरुआती कारोबार में एक समय सेंसेक्स 1000 अंक तक गिर गया था. हालांकि बाद में यह लगातार चढ़ा और दोपहर के बाद गिरावट की भरपाई कर ली. सेंसेक्स 02:48 बजे 270 अंक की बढ़त में रहा. इस तरह बाजार लगातार 5 दिनों की गिरावट से भी उबरने में सफल रहा. 

Advertisement
2:04 PM (3 वर्ष पहले)

मध्यप्रदेश सरकार ने दिया Amazon के खिलाफ FIR का निर्देश

Posted by :- subhash suman

मध्य प्रदेश सरकार ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर वाले जूते सहित अन्य सामानों की बिक्री को लेकर ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के अधिकारियों और कंपनी के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. Amazon की वेबसाइट पर तिरंगे की तस्वीर वाले कई प्रॉडक्ट बेचे जाने की बात सामने आने के बाद बड़े स्तर पर विरोध किया जा रहा था. खुदरा कारोबारियों के संगठन कैट ने इसके खिलाफ मुहिम की शुरुआत की थी.

12:49 PM (3 वर्ष पहले)

5 दिन में 27 फीसदी चढ़ा इंडिया विक्स

Posted by :- subhash suman

इंडिया विक्स इंडेक्स की चाल पहले से ही बता देती है कि शेयर बाजार किस राह पर बढ़ने वाला है. एनएसई (NSE) पर यह इंडेक्स बीते एक महीने में करीब 34 फीसदी ऊपर गया है. हालिया 5 दिनों में इंडेक्स अधिक तेजी से चढ़ा है. इन 5 दिनों में ही इंडिया विक्स सूचकांक करीब 27 फीसदी चढ़कर 23 अंक के पास पहुंच गया है. अगर यह इंडेक्स 15 के आस-पास होता है, तो माना जाता है कि बाजार में गतिविधियां बैलेंस्ड हैं. 15 से नीचे का इंडेक्स बाजार में आने वाली तेजी की ओर इशारा करता है, वहीं दूसरी ओर यह जितना ऊपर जाता है, उतनी ही तेज गिरावट की आशंका रहती है.

9:29 AM (3 वर्ष पहले)

खुलते ही 1000 अंक गिरा सेंसेक्स

Posted by :- subhash suman

घरेलू बाजार पर प्री-ओपन सेशन से ही दबाव बना हुआ है. प्री-ओपन में सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा गिरा हुआ था. बाजार खुलने के बाद यह और ज्यादा गिर गया. सुबह 09:20 बजे सेंसेक्स 1,063 अंक से ज्यादा गिरकर 56,428 अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 285 अंक गिरकर 17 हजार से नीचे आ चुका था.

8:46 AM (3 वर्ष पहले)

8 बैंकों पर RBI ने लगाया जुर्माना

Posted by :- subhash suman

केवाईसी समेत अन्य नियमों का पालन नहीं कर पाने के चलते रिजर्व बैंक ने 8 को-ऑपरेटिव बैंकों पर लाखों का जुर्माना लगाया है. इन को-ऑपरेटिव बैंकों में The Associate Co-operative Bank, The Varachha Co-operative Bank, Mogaveera Co-operative Bank, Vasai Janata Sahakari Bank, Rajkot Co-operative Bank, Bhadradri Co-operative Urban Bank और Jammu Cenral Co-operative Bank शामिल हैं.

8:44 AM (3 वर्ष पहले)

अभी बाजार को राहत नहीं, जारी रहेगी गिरावट

Posted by :- subhash suman

पिछले पांच सेशन में घरेलू शेयर बाजार में करीब 6 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. बाजार ने इस सप्ताह की बेहद खराब शुरुआत की और पहले ही दिन सेंसेक्स करीब 1,550 अंक टूट गया. मंगलवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी के गिरावट में रहने के अनुमान हैं. एक दिन पहले अमेरिकी बाजार 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए हैं. ज्यादातर एशियाई बाजार मंगलवार के कारोबार में गिरावट में हैं. बाजार को इस बात का डर सता रहा है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व उम्मीद से पहले रेट हाइक की राह पकड़ सकता है. इसके चलते इन्वेस्टर दुनिया भर के बाजारों से पैसे निकालने में लगे हुए हैं.