बहुत जल्द आसमान में Boeing 737 Max विमानों को उड़ते देखा जा सकेगा. देश के एविएशन सेक्टर के रेग्युलेटर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इन पर लगे ढाई साल के बैन को हटा दिया है. क्या आप जानते हैं कि ढाई साल से इन प्लेन के उड़ने पर रोक क्यों लगी थी और अब इस बैन हटने से क्या फायदा होगा.
मार्च 2019 में इसलिए लगा था बैन
DGCA ने 13 मार्च 2019 को अमेरिकी विमान कंपनी Boeing के Boeing 737 Max विमानों के भारत में उड़ान भरने पर बैन लगा दिया था. 10 मार्च 2019 को Ethiopian Airlines का एक Boeing 737 Max विमान अदीस अबाबा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 157 लोगों की जान गई थी जिसमें 4 भारतीय भी शामिल थे.
इस हादसे से 5 महीने पहले ही अक्टूबर 2018 में Lion Air का भी एक Boeing 737 Max विमान इंडोनेशिया में दुर्घटना का शिकार हो गया था. इसमें भी 180 लोगों की जान चली गई थी.
कई देशों ने लगाया Boeing 737 Max पर बैन
इन दो भीषण विमान हादसों के बाद Boeing 737 Max पर सिर्फ भारत ने ही नहीं, बल्कि कई और देशों ने भी इनके उड़ान भरने पर रोक लगा दी थी. Boeing तभी से विभिन्न देशों के एविएशन रेग्युलेटर्स के दिशानिर्देशों के हिसाब से अपने इस कमर्शियल प्लेन में मोडिफिकेशन कर रही है. और अब 26 अगस्त 2021 को DGCA ने एक ऑर्डर जारी कर कंपनी के इन विमानों को फिर से पैसेंजर फ्लाइट के तौर पर उड़ान भरने की मंजूरी दे दी है.
भारत में इस कंपनी के पास हैं Boeing 737 Max
भारत में सस्ती उड़ान सेवा देने वाली कंपनियों में से एक SpiceJet के बेड़े में 12 Boeing 737 Max विमान शामिल हैं, जो लगभग ढाई साल से खड़े हुए हैं. इसके अलावा अब बंद हो चुकी Jet Airways के बेड़े में सिर्फ 5 Boeing 737 Max विमान हैं. इस बैन के हटने के बाद SpiceJet फिर से इन विमानों का उपयोग अपनी फ्लाइट सर्विस के लिए कर सकेगी.
ये भी पढ़ें:
aajtak.in