अडानी ग्रुप के इन शेयरों में आज जोरदार तेजी, अब भी दबाव में विल्मर और पावर

अडानी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में आज भी गिरावट जारी है. हालांकि, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज बढ़त देखने को मिल रही है. अडानी एंटरप्राइजेज के FPO का आज दूसरा दिन है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. 

Advertisement
अडानी ग्रुप के शेयरों का क्या है हाल? अडानी ग्रुप के शेयरों का क्या है हाल?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

अडानी ग्रुप (Adani Group) के कुछ कंपनियों के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में हरे निशान में नजर आए. लेकिन अधिकतर में गिरावट का दौर जारी रहा. अडानी एंटरप्राइजेज ( Adani Enterprises) के शेयर, जिसका 20,000 करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) ओपन है. वो पिछले हफ्ते की बिकवाली के बाद सोमवार के ट्रेड में कुछ रिकवर हुआ. लेकिन अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन (Adani Green) सहित अन्य अडानी समूह के शेयरों में बिकवाली बढ़ी है. अडानी ग्रीन में 16 फीसदी तक की गिरावट आई है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. 

Advertisement

अडानी एंटरप्राइजेज

सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 9.35 फीसदी उछलकर 3,020.45 रुपये पर पहुंच गए. शुक्रवार को शेयर में 18.52 फीसदी की गिरावट आई थी. बीते सप्ताह शुक्रवार को ये स्टॉक 2761.45 रुपये पर क्लोज हुआ था. आज सुबह ये 2,850 रुपये पर ओपन हुआ और शुरुआती ट्रेड में 3,037.55 रुपये पर पहुंचा. हालांकि, कारोबार आगे बढ़ने के साथ ये अपनी बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और 2,858.10  रुपये पर आ गया. 

अडानी पोर्ट्स 

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयरों में आज सुबह 9 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली. इस स्टॉक ने आज 656.60 का इंट्राडे हाई बनाया. लेकिन अपनी बड़ी बढ़त को ये बरकरार नहीं रख पाया और 609 रुपये पर आ गया. पिछले सेशन में ये 596 रुपये पर क्लोज हुआ था. 

Advertisement

अडानी पावर 

अडानी पावर में आज भी गिरावट नजर आ रही है. पांच फीसदी की गिरावट के साथ इस स्टॉक में लोअर सर्किट लगा है. ये स्टॉक गिरावट के साथ ओपन हुआ और इसमें लोअर सर्किट लग गया. पिछले सप्ताह शुक्रवार को ये 247.95 रुपये पर क्लोज हुआ था.

अडानी विल्मर

अडानी विल्मर में 491.45 रुपये पर पांच फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लगा. ये स्टॉक अपने पिछले सेशन के क्लोजिंग आंकड़े 516.85 रुपये से गिरकर 491 रुपये पर आ गया. 

अडानी ट्रांसमिशन

अडानी ट्रांसमिशन में 20 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली है. ये स्टॉक 2014.20 रुपये के अपने पिछले बंद से गिरकर 1,611.40 रुपये पर आ गया है. आज ये स्टॉक अपने नए 52 वीक के लो लेवल 1,611.40 रुपये पर पहुंचा है. 

अडानी टोटल

अडानी टोटल गैस में भी आज 20 फीसदी की गिरावट आई है. ये स्टॉक अपने पिछले क्लोजिंग लेवल 2,928 रुपये से गिरकर 2,342.40 रुपये पर आ गया. आज सुबह 2,501 रुपये से कारोबार की शुरुआत करने वाला ये स्टॉक फिलहाल 2,342.40 रुपये पर नजर आ रहा है.

अडानी ग्रीन

अडानी ग्रीन 19 फीसदी गिरकर 1,202.55 रुपये पर आ गया. शुक्रवार को ये स्टॉक 1,486.25 रुपये पर क्लोज हुआ था. आज सुबह इस स्टॉक ने 1,325 रुपये के साथ कारोबार की शुरुआत की और 1,599.80 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. 

Advertisement

एसीसी सीमेंट्स और अंबुजा सीमेंट्स 

एसीसी सीमेंट्स में आज 8.43 फीसदी की तेजी देखी गई. लेकिन जैसे जैसे मार्केट का कारोबार आगे बढ़ा एसीसी सीमेंट्स के शेयरों की बढ़त कम होने लगी और ये 1,891.65 रुपये पर आ गए. अंबुजा सीमेंट्स 10 प्रतिशत बढ़कर 419.25 रुपये पर पहुंच गया. लेकिन ये भी अपनी बढ़त को बरकरार रखने में सफल नहीं रहा और 11 बजे के आसपास ये 3.55 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement