आजतक के बजट बाजार में आज हम बात करने जा रहे हैं बजट 2019 से जुड़े तमाम पहलुओं की. जिसमें आपने सामने हैं ग्रामीण और शहरी भारत. केंद्र की मोदी सरकार के पास अंतरिम बजट के रूप में अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करने का आखिरी मौका है. केंद्र सरकार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए यह साबित करना होगा कि उसने महंगाई के मोर्चे पर लोगों को राहत दी है. इस बीच सवाल ये है कि चुनाव का साल है, भीषण संग्राम होने वाला है तो क्या बजट वही होगा जो वोटर मन भाए?
बजट पर ताज़ा अपडेट्स के लिए BUDGET लिखकर52424 पर SMS करें. एयरटेल, वोडाफ़ोनऔर आइडिया यूज़र्स. शर्तें लागू