Economic Survey: एक संकल्प, एक ही लक्ष्य... 2047 तक 'विकसित भारत', जानिए कैसे होगा सपना पूरा

Economic Survey 2025: आम बजट कल पेश होने वाला है और इससे पहले शुक्रवार को संसद के पटल पर इकोनॉमिक सर्वे रखा गया. इसमें 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य के बारे में जिक्र किया गया.

Advertisement
2047 में विकसित भारत के लक्ष्य पर बजट में होगा फोकस 2047 में विकसित भारत के लक्ष्य पर बजट में होगा फोकस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

कल 1 फरवरी को देश का आम बजट (Union Budget 2025) पेश होने वाला है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे संसद में पेश करेंगी. इससे पहले शुक्रवार को देश का आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश किया गया, इसमें मोदी सरकार के विजन के बारे में विस्तार से बताया गया. जी हां, सरकार का लक्ष्य 2047 तक विकसित भारत बनाने का है. इसे लेकर आर्थिक सर्वे में बताया गया है कि कैसे ये सपना पूरा हो सकेगा? 

Advertisement

8% तक रखनी होगी जीडीपी ग्रोथ 
आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 (India's Economic Survey) में कहा गया है कि भारत को 2047 तक, जब देश अपनी आजादी के 100 पूरे का जश्न मना रहा होगा, 'विकसित भारत' बनने के अपने लक्ष्य को पाने के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate) फाइनेंशियल ईयर 2026 के मौजूदा अनुमानों से काफी अधिक गति चाहिए होगी. सर्वेक्षण में कहा कि भारत को करीब एक या फिर दो दशक तक स्थिर कीमतों पर औसतन 8 फीसदी की ग्रोथ रेट हासिल करने की जरूरत होगी. 

FY26 इस रफ्तार से बढ़ेगी इकोनॉमी
आर्थिक सर्वे में इस संबंध में अनुमान जाहिर करते हुए कहा गया है कि वित्त वर्ष 26 में भारत की जीडीपी 6.3-6.8 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ सकती है. इस डॉक्युमेंट में बताया गया है कि अगले फाइनेंशियल ईयर में घरेलू इन्वेस्टमेंट, प्रोडक्शन ग्रोथ समेत कई पॉजिटिव पहलू हैं, लेकिन समान रूप से बाहरी नकारात्मक पहलू भी हैं. इसका असर GDP Growth पर देखने को मिलेगा. सर्वे के मुताबिक, इन सब बातों के मुताबिक, भारतीय इकोनॉमी मजबूत नजर आ रही है, इसके पीछे एक्सटर्नल अकाउंट, संतुलित राजकोषीय समेकन और स्थिर निजी खपत है.

Advertisement

पीएम बोले- बजट में 2047 पर फोकस
इकोनॉमिक सर्वे संसद के पटल पर रखे जाने से पहले बजट सत्र की शुरुआत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने संबोधन में विकसित भारत के लक्ष्य के बारे में बात की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जब भारत आजादी के 100 साल का जश्न मनाएगा, तो भारत विकसित होकर रहेगा. हमारे देश के 140 करोड़ देशवासी इस संकल्प को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे तीसरी बार ये दायित्व सौंपा है और इस तीसरे कार्यकाल का ये पहला पूर्ण बजट 2047 पर फोकस्ड होगा. उन्होंने कहा कि हम मिशन मोड में हैं और सर्वांगीण विकास की दिशा में आगे ले जा रहे हैं. 

राष्ट्रपति ने भी कहा- 'विकसित भारत' हमारा संकल्प   
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू बजट सत्र की शुरुआत पर अपेन अभिभाषण में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए हर सेक्टर में हुए कामों को गिनाया. उन्होंने कहा कि भारत ने ग्लोबल लीडर के रूप में अपनी पहचान बनाई है.  जम्मू कश्मीर में आज विकास का वातावरण बना है और 370 हटाने से ग्रोथ को गति मिली है. अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि, हमारा एक ही संकल्प है और एक ही लक्ष्य है 'विकसित भारत'.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement