बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव परिवार में बड़ी हलचल मची है. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अचानक राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान किया है और लालू परिवार से अपने संबंध तोड़ने की बात कही है. यह कदम राजनीतिक जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच रोहिणी आचार्य ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उन्हें गालियां दीं गई, यहां तक की मारने के लिए चप्पल तक उठाई गई.