लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने शनिवार को राजनीतिक दुनिया में बड़ा कदम उठाते हुए राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से रिश्ते खत्म करने की घोषणा की. रोहिणी ने खासतौर पर तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव और रमीज पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. इस्तीफा देते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब उनका कोई परिवार नहीं रहेगा और वह किसी भी जिम्मेदारी को स्वीकार नहीं करेंगी. उनका यह बयान राजनीतिक मोर्चे पर काफी चर्चा में है और इससे उनकी पार्टी और परिवार दोनों प्रभावित होंगे.