बिहार की राजधानी पटना में एक निजी अस्पताल के भीतर पांच बेखौफ अपराधियों ने इलाज करा रहे गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना पुलिस मुख्यालय से महज दो किलोमीटर दूर हुई. हमलावर बिना चेहरा छिपाए अस्पताल में दाखिल हुए, पिस्टल लोड की और 30 सेकंड तक अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गए. इस वारदात ने बिहार में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.