बिहार की राजधानी पटना में आज नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस बार के शपथ ग्रहण में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. हालांकि मंत्री मंडल के पूरे सदस्यों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है. भाजपा में नए चेहरों को जगह मिल सकती है जबकि जेडीयू में अधिकतर पुराने सदस्य ही शामिल होंगे. इस बार महिलाओं और युवाओं के समीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.