दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय किए हैं, जिससे बिहार की राजनीति में गहमागहमी बढ़ गई है. लालू यादव पर रेल मंत्री के पद का दुरुपयोग और आपराधिक साजिश में शामिल होने का आरोप है, जबकि तेजस्वी और राबड़ी पर आपराधिक साजिश के तहत बेहद कम कीमत पर जमीन हासिल करने का आरोप लगा है.