बिहार के रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में एक चलती बस में चंदन माली को को मोहम्मद आजाद ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बस में सवार अन्य यात्रियों में दहशत फैल गई. जानकारी के अनुसार दिसंबर 2024 में मोहम्मद आजाद के भाई को चंदन माली ने चाकू मार दिया था. इस मामले में चंदन माली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. वह जेल से छूटकर आया तो मोहम्मद आजाद ने उसे चाकू घोंप दिया.