बिहार के जमुई में अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि 50 लाख की लूट के बाद उन्होंने दिनदहाड़े एक बुजुर्ग बाइक सवार की हत्या कर दी. यह वारदात जमुई-सिकंदरा रोड पर हुई जहां कोर्ट से घर लौट रहे वृद्ध पर गोलियां चलाई गईं. पुलिस ने घटनास्थल से कोर्ट केस की फाइलें और खाली मैगजीन बरामद की हैं. पुलिस अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई है. इस घटना ने इलाके में खलबली मचा दी है और लोगों में डर का माहौल बन गया है.