बिहार में अपराध का स्तर एक पायदान और ऊपर चढ़ गया है. अब तक सड़कों और घरों में होने वाली हत्याएं अब अस्पतालों तक पहुँच गई हैं. पटना के पारस अस्पताल में चार अपराधियों ने घुसकर पेरोल पर आए एक अन्य अपराधी को गोलियों से भून डाला. मृतक चंदन मिश्रा पर हत्या के दर्जनों मामले दर्ज थे और वह इलाज के लिए पेरोल पर था.