बिहार के पूर्णिया में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया है. मृतकों में JDU नेता निरंजन कुशवाहा के बड़े भाई नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी कंचन माला और बेटी तन्नू प्रिया शामिल हैं. इस घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है. इस बीच, पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने भी शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी है.