बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ "फिर से एनडीए सरकार" जैसे स्लोगन भी लिखे गए हैं. यह पहली बार है जब जेडीयू कार्यालय में किसी दूसरे दल के नेता की तस्वीर लगाई गई है.