बिहार के नालंदा में नीतीश सरकार में मंत्री श्रवण कुमार के काफिले पर हमला. बता दें कि श्रवण कुमार दो दिन पहले ऑटो-ट्रक टक्कर में मारे गए नौ मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. मुलाकात के बाद मंत्री के बाहर निकलते ही भीड़ भड़क गई. ग्रामीणों में उचित मुआवजे की कमी और मंत्री के देर से पहुंचने पर नाराजगी थी. भीड़ ने मंत्री को कई किलोमीटर तक दौड़ाया, पत्थरबाजी में सुरक्षाकर्मी घायल हुए.