युवक की मौत होने तक ट्रैक्टर से कुचलता रहा भाई, जमीन विवाद में दिया घटना को अंजाम

मुजफ्फरपुर में गेहूं दौनी के विवाद में चचेरे भाई ने डीजे ट्रॉली से कुचलकर भाई की जान ले ली. मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव वार्ड नंबर सात में गेहूं दौनी के विवाद में भाई ने डीजे ट्रॉली से कुचलकर भाई की हत्या कर दी. घटना के बाद परिजन में चीत्कार मचा हुआ है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेज दिया है. पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे करवाई में जुट गई है.

Advertisement
घटना के बाद जमा भीड़ घटना के बाद जमा भीड़

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

मुजफ्फरपुर मे गेहूं दौनी के विवाद में चचेरे भाई ने डीजे ट्रॉली से कुचलकर युवक की हत्या कर दी. हत्या की सूचना पर पहुंची अहियापुर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव की है. यहां सुबह-सुबह पड़ोसी और रिश्ते में चचेरे भाई लगने वाले युवक ने शशिकृष्णा नामक व्यक्ति की डीजे ट्रॉली ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी.

Advertisement

स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों परिवारों के बीच काफी समय से जमीन विवाद चल रहा था. गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे रोड के किनारे बैठकर शशि कृष्णा ब्रश कर रहा था. तभी उसके रिश्ते में चचेरे भाई लगने वाले युवक सोनू कुमार ने ट्रॉली लगे ट्रैक्टर से उसे कुचल दिया और करीब 10 बार आगे पीछे करके उसे कुचला. फिर शोर होने पर लोग जुटे. 

अस्पताल ले जाने से पहले युवक ने तोड़ा दम
हत्या की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.घायल स्थिति में युवक को अस्पताल ले जाया जाने लगा. तब तक उसकी मौत हो गई. घटना से स्थानीय लोग उग्र हो गए. मौके पर पहुंची अहियापुर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है.साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है.

Advertisement

दो आरोपी गिरफ्तार
मौके पर पहुंचे अहियापुर थाना के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया की दोनों पड़ोसी हैं. पूर्व से विवाद था आज डीजे ट्रॉली से कुचलकर हत्या कर दिया है. पुलिस परिजनों से मिले आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर करवाई शुरू कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement