बिहार के रोहतास जिले के परसथूआ थाना इलाके के शोभीपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां नशा करने से रोकने पर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने पत्नी का गला उसी के दुपट्टे से घोंट दिया. मृतका की पहचान रुबीना खातून के रूप में हुई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
जानकारी के अनुसार, रुबीना की शादी करीब 5 साल पहले शोभीपुर के रहने वाले इस्तियाक अंसारी से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद इस्तियाक नशे का लती हो गया था. मृतका के चाचा मेराज अली के अनुसार, रुबीना अक्सर अपने पति को नशा करने से मना करती थी, लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आता था. इसी को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे.
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम में लाश, 36 घंटे की जांच, महिला समेत 4 गिरफ्तार... 'लुधियाना हत्याकांड' का ऐसे हुआ पर्दाफाश
घटना वाले दिन भी जब रुबीना ने इस्तियाक को नशा करने से रोका, तो वह आपा खो बैठा और अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के लिए उसने उसी का दुपट्टा इस्तेमाल किया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के मायकेवालों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद परसथूआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने आरोपी पति इस्तियाक अंसारी और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है. थाना चौकीदार राधेश्याम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच जारी है. मृतका के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
रंजन कुमार