पश्चिम बंगाल में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की छापेमारी को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. अब यह मामला पूरी तरह राजनीतिक रंग ले चुका है. एक तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही हैं कि ईडी केंद्र के इशारे पर कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी ममता बनर्जी पर लगातार हमलावर है.
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बीजेपी नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि जांच एजेंसियों की कार्रवाई से घबराकर मुख्यमंत्री और उनकी सरकार दबाव में आ गई है और यही कारण है कि वे खुले तौर पर विरोध कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: दरभंगा को नए साल में मिल सकती है औद्योगिक सौगात, पुष्प प्रदर्शनी के मंच से बिहार BJP अध्यक्ष संजय सरावगी का दावा
संजय सरावगी का ममता बनर्जी पर तीखा हमला
पूरे मामले पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की मौजूदा स्थिति यह साफ दिखाती है कि वह हार से पहले की घबराहट में हैं. उनका कहना है कि यह घबराहट अब उनके व्यवहार में भी साफ नजर आने लगी है.
संजय सरावगी ने दावा किया कि जिस तरह से मुख्यमंत्री हाल ही में बदहवास और घबराई हुई नजर आईं, वह इसी बात का संकेत है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने न सिर्फ जांच एजेंसी के काम में बाधा डाली, बल्कि उनके पुलिस अधिकारी भी इसमें शामिल रहे.
छापेमारी स्थल पर पहुंचने और फाइल ले जाने का आरोप
बीजेपी नेता संजय सरावगी ने आरोप लगाया कि खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छापेमारी वाली जगह पर पहुंचीं और वहां से कुछ फाइलें लेकर भागती हुई दिखाई दीं. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर उन फाइलों में ऐसा क्या था, जिसे छिपाने का प्रयास किया गया.
उनका कहना है कि फाइलें लेकर भागने का सीधा मतलब है कि उनमें कुछ न कुछ गलत जरूर था. बीजेपी का आरोप है कि सरकार अपनी गलतियों और कथित गलत कामों को छिपाने के लिए इस तरह की हरकतें कर रही है.
जनता देगी जवाब, चुनाव में हार तय: बीजेपी
संजय सरावगी ने कहा कि इन सभी घटनाओं का जवाब पश्चिम बंगाल की जनता देगी. उनका दावा है कि राज्य में ममता सरकार के खिलाफ जनआक्रोश है और चुनाव में उनकी हार तय है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार की नाकामी के कारण बांग्लादेशी और रोहिंग्या बंगाल के संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि बंगाल की जनता ममता सरकार से नाराज है और इसका असर आने वाले चुनाव में साफ देखने को मिलेगा.
प्रह्लाद कुमार