बिहार के भागलपुर रेलवे में सफर करने के दौरान लोगों को कहा जाता है कि यात्री अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें. वहीं, दूसरी ओर इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मोबाइल चोर को चोरी करते हुए लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. इतना ही नहीं चोर चलती ट्रेन में खिड़की से लटका रहा और लोग उसे पीटते रहे.
दरअसल, एक महिला फोन से बातें कर रही थी. तभी एक झपट्टा मार चोर ने मोबाइल छीन कर भागने का प्रयास किया. इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्रियों ने चोर को पकड़ लिया. चोर चलती ट्रेन में खिड़की से लटका रहा. यह नजारा ट्रेन में यात्रा कर रहे कुछ यात्रियों ने अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो...
चोर बार-बार लगाने लगा गुहार, उसका हाथ नहीं छोड़ना
इससे पहले भी भागलपुर में ऐसा मामला सामने आया था. लैलख-घोघा रेलवे स्टेशन के बीच चोरों का एक गिरोह मोबाइल चुराकर भाग रहा थे. इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और अन्य चोर भागने में सफल रहे, लेकिन दूसरे चोर को यात्रियों ने खिड़की के रास्ते पकड़ लिया. पकड़े गए चोर के दोनों हाथ ट्रेन के अंदर खींच लिए और चोर ट्रेन के बाहर लटका रहा.
ट्रेन रफ्तार से चल रही थी और यात्रियों से चोर बार-बार गुहार लगाने लगा कि उसका हाथ नहीं छोड़ना, नहीं तो वह मर जाएगा. बाद में चोर को यात्रियों ने इमरजेंसी खिड़की से अंदर खींच लिया और उसकी जमकर धुनाई की.
बेगूसराय से भी सामने आया था ऐसा मामला
ऐसा ही मामला बेगूसराय से भी सामने आया था. जहां सोनपुर-कटिहार रेल खंड के बीच दो चोर सत्यम कुमार नाम के रेल यात्री का मोबाइल चुरा कर भाग रहे थे. एक चोर तो फरार होने में सफल रहा. मगर, दूसरे चोर को यात्रियों ने ट्रेन की खिड़की से पकड़ लिया. इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी.
बताया जा रहा था कि चलती ट्रेन से मोबाइल चोरी करने वाले व्यक्ति को कई किलोमीटर दूर तक यूं ही खिड़की से लटकाए रखा गया. वीडियो में ट्रेन से लटका हुआ शख्स स्थानीय भाषा में कह रहा था कि हाथ मत छोड़ना भैय्या, हाथ टूट जाएगा और मर जाऊंगा.
निभाष मोदी