मुंगेर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन एक्सीडेंट... तीन लोगों ने गंवाई जान, पुलिस ने की ये अपील

सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले ही दिन मुंगेर में सड़क हादसों ने तीन परिवारों में कोहराम मचा दिया. जिले के अलग–अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है.

Advertisement
हादसे में मौतों के बाद परिजनों में मचा कोहराम. (Photo: Screengrab) हादसे में मौतों के बाद परिजनों में मचा कोहराम. (Photo: Screengrab)

गोविंद कुमार

  • मुंगेर,
  • 04 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

बिहार के मुंगेर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हैं. पहली घटना हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के राजरानी तालाब के पास हुई, जिसमें बेटे का एडमिशन कराने जा रहे बाइक सवार को वाहन ने कुचल दिया. इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं, जिनका भागलपुर में इलाज चल रहा है.

Advertisement

वहीं देर शाम बरियारपुर इलाके के नया छावनी के रहने वाले रामवृक्ष शर्मा सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, तभी बरियारपुर की ओर से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में परिजन बरियारपुर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसके अलावा मुफ्फसिल इलाके के मुंगेर-बरियारी एनएच 80 के बोचाही के पास बाइक सवार को कार सवार ने टक्कर मार दी. नयारामनगर पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान शामपुर इलाके के लक्ष्मणटोला सठबिग्घी गांव निवासी 22 वर्षीय हरिओम के रूप में की गई.

यह भी पढ़ें: हेलमेट ने किस तरह बचाई स्कूटी सवार की जिंदगी, रोड एक्सीडेंट के इस वीडियो में देखिए इसकी अहमियत

Advertisement

परिजनों ने बताया कि हरिओम के पिता किसी केस में मुंगेर जेल में हैं, हरिओम अपने पिता की जमानत के लिए वकील से मिलने कोर्ट आया था. लौटने के दौरान यह हादसा हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, जबकि चालक भाग निकला.

यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. इसके तहत यातायात पुलिस विभिन्न तरीकों से वाहन चालकों को जागरूक कर रही है. हादसे में सबसे ज्यादा मौत बाइक से सफर करने वालों की होती है. इसके बाद भी लोग हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते. नियमानुसार लोगों को दंडित भी किया जाता है. उन्होंने गाड़ी चालकों से यातायात नियम का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement