राबड़ी देवी के आवास पहुंचे तेजप्रताप, मां के जन्मदिन पर साथ में काटा केक

जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) प्रमुख तेज प्रताप यादव ने अपनी मां के जन्मदिन पर X पर भावुक संदेश साझा किया. उन्होंने लिखा कि मां हमारे परिवार की आत्मा हैं, हर हंसी, हर प्रार्थना और हर पल उनके कारण है. तेज प्रताप ने मां को भगवान की देन बताया और उनके प्रेम, बलिदान और प्रेरणा के महत्व को साझा किया.

Advertisement
तेजप्रताप यादव अपनी मां के साथ केक काटे. (Photo: X/@TejYadav14) तेजप्रताप यादव अपनी मां के साथ केक काटे. (Photo: X/@TejYadav14)

aajtak.in

  • पटना,
  • 01 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) प्रमुख और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी मां के जन्मदिन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भावुक संदेश साझा किया है. उन्होंने लिखा कि मां हमारे परिवार की आत्मा हैं, हर हंसी, हर प्रार्थना और हर पल जो घर जैसा लगता है, उसके पीछे आपकी स्थिरता है. तेज प्रताप ने कहा कि यह जीवन, जो प्यार और अपनापन से भरा है, आपकी वजह से ही संभव हुआ.

Advertisement

मां ने हमेशा परिवार को थामे रखा, इससे पहले कि हमें यह समझ आता कि पकड़ना क्या होता है. उन्होंने बिना किसी शर्त के प्यार दिया और हमेशा मजबूत रहीं, चाहे किसी ने उनकी मेहनत और बोझ को देखा या नहीं.

यह भी पढ़ें: राबड़ी देवी के बाद अब तेज प्रताप यादव को भी सरकारी आवास खाली करने का आदेश

मां को भगवान की देन बताया

तेज प्रताप यादव ने अपने संदेश में कहा कि भगवान मां को भेजते हैं जब वे हर जगह एक साथ नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें उनकी मां जैसी महिला मिली. तेज प्रताप ने अपनी मां को प्रेरणा का स्रोत बताया और उनके जीवन और बलिदान की सराहना की.

उन्होंने आगे लिखा कि मां ने हमेशा देना सीखा, बिना गिनती के प्यार किया और कठिन समय में भी मजबूत बनी रहीं. तेज प्रताप का संदेश उनके परिवार और अनुयायियों के लिए एक भावपूर्ण संदेश बन गया, जिसमें उन्होंने अपनी मां की अहमियत और परिवार में उनके योगदान को सबसे सुंदर तरीके से पेश किया.

Advertisement

बता दें कि अनुष्का यादव संग रिश्ते का मामला सामने आने के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था. वहीं, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के जन्मदिन के मौके पर करीब 6 महीने के बाद राबड़ी देवी के आवास पर तेज प्रताप यादव पहुंचे. उन्होंने मां राबड़ी देवी के साथ केक काटा और जन्मदिन की बधाई दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement