बिहार के अररिया जिला जेल में 46 वर्षीय विचाराधीन एक कैदी की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार को हुई, जिसकी पुष्टि शनिवार को अधिकारियों ने की. मृतक की पहचान सोहराब खान के रूप में हुई है, जिसे पलाईसी थाना पुलिस ने दो दिन पहले ही जेल में दाखिल किया था.
जेल अधीक्षक सुजीत कुमार झा ने बताया कि सोहराब खान को गुरुवार को पलाईसी पुलिस द्वारा जेल में लाया गया था. शुक्रवार को उसने जेल अधिकारियों से अस्वस्थता की शिकायत की. इसके बाद उसे तुरंत जेल के क्लिनिक में भर्ती कराया गया. लेकिन बाद में अधिकारियों की जानकारी के बिना वह शौचालय चला गया. वहां उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. जेल प्रशासन के अनुसार, उसे तुरंत पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. मगर, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: बिहार के अररिया में घर के बाहर मिले तीन क्रूड बम, आसपास के इलाके में फैली दहशत, टीम ने किए डिफ्यूज!
परिजनों का आरोप- हुआ है जेल में उत्पीड़न
वहीं, मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि सोहराब खान की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हिरासत में की गई प्रताड़ना का नतीजा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जेल स्टाफ ने सोहराब खान के साथ अमानवीय व्यवहार किया है. और उसकी मौत पुलिसिया टॉर्चर के कारण हुई है.
जांच के आदेश, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) राम कुमार सिंह सरकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, मृत शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वास्तविक कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
aajtak.in