बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है, सीतामढ़ी जिले में एक फाइनेंस कर्मी की लूट के दौरान दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मृतक की पहचान रीगा निवासी पवन कामत के तौर पर हुई है, बताया जा रहा है कि मानिक चौक और गाढ़ा के बीच हाईवे पर युवक को गोली मारी गई है. मृतक पवन कामत के भाई ने बताया कि फोन पर उसे सूचना मिली थी कि उसके भाई की हत्या हत्या कर दी गई. तुरंत ही वो मौके पर पहुंचे और देखा कि उनका भाई खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है.
Bihar Crime: दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, CCTV में भागते दिखे बदमाश
फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या
बताया जा रहा है कि पवन कामद चार सालों से एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में लोन देने का काम करते थे. वह अपने ससुराल से बाइक से रुन्नीसैदपुर स्थित ब्रांच जा रहे थे. इसी दौरान मानिक चौक काली मंदिर के समीप घात लगाकर बैठे अज्ञात बदमाशों ने पवन को गोली मार दी. गोली लगने से मौके पर ही पवन कामद की मौत हो गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सख्त सजा दिलाई जाए. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएग.
केशव आनंद