नाखून उखाड़े, करंट लगाया... लव अफेयर में युवक की हत्या, गुस्साए लोगों ने आरोपी के दरवाजे पर जलाया शव

बिहार के सीतामढ़ी जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां प्रेम-प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गई. आरोप है कि कोचिंग चलाने वाले युवक को पहले घर से अगवा किया गया, फिर अमानवीय तरीके से यातनाएं दी गईं. उसे करंट लगाया, नाखून उखाड़े और फिर मौत के घाट उतार दिया गया. इस वारदात से गांव में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

Advertisement
घटना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस. (Screengrab) घटना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस. (Screengrab)

केशव आनंद

  • सीतामढ़ी,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

बिहार के सीतामढ़ी जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. यहां लव अफेयर के चलते एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद गांव में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर के बाहर शव रखकर अंतिम संस्कार कर दिया. यह विरोध प्रदर्शन इतना उग्र था कि गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के हरबना रसूलपुर गांव के राम भजन कुमार के रूप में हुई है, जो पेशे से एक कोचिंग संचालक था. राम भजन का एक लड़की से अफेयर चल रहा था. आरोप है कि दो दिन पहले राम भजन को लड़की पक्ष के लोगों ने जबरन उसके घर से उठा लिया था.

यहां देखें Video

इसके बाद जो हुआ वो किसी भी इंसान की रूह कंपाने वाला है. आरोप है कि हत्या से पहले उसे अमानवीय यातनाएं दी गईं. न सिर्फ युवक को पीटा गया, बल्कि उसके शरीर से नाखून तक उखाड़ दिए गए. यही नहीं, उसे करंट लगाकर तड़पा-तड़पाकर हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें: Nagpur: लव अफेयर में दो हिस्ट्रीशीटर का मर्डर... गर्लफ्रेंड ने ब्रेकअप कर दूसरे लड़के से कर ली थी दोस्ती

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीतामढ़ी पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर कैंप करने पहुंचे. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

मृतक के परिजन अनूठा भगत ने बताया कि राम भजन का कुछ समय से एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे लड़की पक्ष नाराज था और उसी के चलते यह पूरी साजिश रची गई. डुमरा थानाध्यक्ष व प्रशिक्षु डीएसपी रवि रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है, और इसी एंगल से जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement