बिहार के मुजफ्फरपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां मेठी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर कार सवार बदमाश ने टोलकर्मी पर पिस्टल तानकर उसे जान से मारने की धमकी दी और बड़े आराम से कार में बैठकर चला गया. यह घटना 24 अप्रैल को हुई, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से टोल प्लाजा कर्मियों में दहशत का माहौल है.
इस घटना पर टोल प्लाजा के प्रबंधक ओम प्रताप सिंह ने बताया कि हुंडई कार में एक शख्स आया. ड्यूटी में तैनात टोल कर्मी नीरज कुमार गुप्ता ने उसे टोल भुगतान करने को कहा. कार सवार शख्स ने टोल न भरने की बात कही और नीरज कुमार के साथ गाली गलौच करने लगा. फिर कमर से पिस्टल निकालकर टोल कर्मी के सिने में तानते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
टोल प्लाजा पर कार सवार ने टोलकर्मी पर तानी पिस्तौल
वायरल सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि टोल प्लाजा पर एक कार आती है. टोलकर्मी कार चालक से टोल भुगतान करने के लिए कहता है. इस पर युवक कार से उतरकर आता है और अपनी कमर से पिस्तौल निकालकर युवक के सीने पर तान देता है और धमकी देकर फरार हो जाता है.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
इस घटना पर गाय घाट थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि मामले में लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
मणि भूषण शर्मा