Bihar: टोल टैक्स मांगने पर कार सवार ने टोलकर्मी के सीने पर तानी पिस्टल, CCTV वायरल

टोल प्लाजा के प्रबंधक ओम प्रताप सिंह ने बताया कि हुंडई कार में एक शख्स आया. ड्यूटी में तैनात टोल कर्मी नीरज कुमार गुप्ता ने उसे टोल भुगतान करने को कहा. कार सवार शख्स ने टोल न भरने की बात कही और नीरज कुमार के साथ गाली गलौच कर उस पर पिस्टल तान दी. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
मुजफ्फरपुर में कार सवार ने टोल कर्मी को दिखाया पिस्टल मुजफ्फरपुर में कार सवार ने टोल कर्मी को दिखाया पिस्टल

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां मेठी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर कार सवार बदमाश ने टोलकर्मी पर पिस्टल तानकर उसे जान से मारने की धमकी दी और बड़े आराम से कार में बैठकर चला गया. यह घटना 24 अप्रैल को हुई, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से टोल प्लाजा कर्मियों में दहशत का माहौल है. 

Advertisement

इस घटना पर टोल प्लाजा के प्रबंधक ओम प्रताप सिंह ने बताया कि हुंडई कार में एक शख्स आया. ड्यूटी में तैनात टोल कर्मी नीरज कुमार गुप्ता ने उसे टोल भुगतान करने को कहा. कार सवार शख्स ने टोल न भरने की बात कही और नीरज कुमार के साथ गाली गलौच करने लगा. फिर कमर से पिस्टल निकालकर टोल कर्मी के सिने में तानते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

टोल प्लाजा पर कार सवार ने टोलकर्मी पर तानी पिस्तौल

वायरल सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि टोल प्लाजा पर एक कार आती है. टोलकर्मी कार चालक से टोल भुगतान करने के लिए कहता है. इस पर युवक कार से उतरकर आता है और अपनी कमर से पिस्तौल निकालकर युवक के सीने पर तान देता है और धमकी देकर फरार हो जाता है. 

Advertisement

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की 

इस घटना पर गाय घाट थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि मामले में लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement