'Samrat Chaudhary ने पगड़ी इसलिए नहीं खोली है...', RJD नेता अब्दुल बारी का तंज

राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने प्रदेश के नए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के संकल्प 'पगड़ी न खोलने' पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि हमारे छोटे भाई सम्राट चौधरी ने प्रतिज्ञा कर रखी थी कि जब वो नीतीश कुमार को हटाएंगे, तभी अपनी पगड़ी खोलेंगे. मुझे लगता है कि सम्राट चौधरी ने पगड़ी इसलिए नहीं खोली है क्योंकि उनका संकल्प जारी है.

Advertisement
राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सम्राट चौधरी पर कसा तंज. राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सम्राट चौधरी पर कसा तंज.

सुजीत कुमार

  • पटना,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

बिहार में हुए सियासी घटनाक्रम को लेकर राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है. साथ ही उन्होंने प्रदेश के नए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के संकल्प 'पगड़ी न खोलने' पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि आज से बिहार में रामराज शुरू हो जाएगा. चोरी, हत्या, लूट, बेईमानी सब बंद हो जाएगा.

Advertisement

अब्दुल बारी ने कहा, हमारे छोटे भाई सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने प्रतिज्ञा कर रखी थी कि जब वो नीतीश कुमार को हटाएंगे, तभी अपनी पगड़ी खोलेंगे. मुझे लगता है कि सम्राट चौधरी ने पगड़ी इसलिए नहीं खोली है क्योंकि उनका संकल्प जारी है. जब वो नीतीश कुमार को हटा देंगे, तभी पगड़ी खोलेंगे.

ये भी पढ़ें- 'बिहार का बच्चा-बच्चा हंस रहा है...', Nitish Kumar पर बरसे Akhilesh Singh
 

उन्होंने कहा कि राजद अपनी जिस नीति और सिद्धांत पर चलती रही है, उसको लेकर ही आगे बढ़ेंगे. नीतीश कुमार के बारे में लोग कैसी-कैसी प्रतिक्रिया कर रहे हैं, वो सुनने लायक है. अब तो नीतीश कुमार ऐतिहासिक पुरुष हो गए हैं. वो अमर हो गए हैं. नौ बार मुख्यमंत्री हो गए. गिनीज बुक में नाम आ रहा है.

'जिनको बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षा थी, वो भाग गए'

Advertisement

राजद नेता ने कहा कि अगर उनका नाम इतिहास में दर्ज कर रहे हैं तो चोरी, हत्या, गैर-बराबरी इस सबको भी खत्म कर दे तब ना! अब तो गांव, शहर जहां जाइएंगे, वहां बहार ही नजर आएगी. इंडिया गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि गठबंधन को सब लोगों ने मिलकर मजबूती दी थी, जिनको बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षा थी, वो भाग गए.

'हर तरह की तकलीफ सहेंगे, हम कहीं नहीं जाएंगे'

अब्दुल बारी ने कहा कि जिनकी महत्वाकांक्षा जनता के लिए थी, मुद्दों के लिए थी, वो लोग इसके लिए तैयार हैं. जब तक लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाते, हर तरह की तकलीफ सहेंगे. जब तक हम लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर लेते, हम कहीं नहीं जाएंगे.

वहीं, एनडीए में शामिल होकर और नीतीश कुमार के बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कहते थे कि मर जाएंगे, मिट जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. अब सम्राट चौधरी से पूछना चाहिए कि क्या वो अपनी पगड़ी जलाएंगे या अपना वादा पूरा करेंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement