प्रेमिका को लेकर फरार हो गया प्रेमी, लड़का-लड़की के घरवाले आपस में भिड़े, जमकर चले ईंट-पत्थर

बिहार के समस्तीपुर में प्रेम प्रसंग को लेकर बड़ा बवाल हो गया. प्रेमी और प्रेमिका घर से फरार हो गए. इसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
अफेयर के चक्कर में पूरे गांव में मच गया बवाल. (Photo: Screengrab) अफेयर के चक्कर में पूरे गांव में मच गया बवाल. (Photo: Screengrab)

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 28 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

समस्तीपुर में एक लड़की को लेकर उसका प्रेमी घर से फरार हो गया. इसके बाद दोनों के परिवारों में बवाल मच गया. लड़की के परिजनों ने लड़के के घर पर हमला कर दिया. देखते ही देखते गांव में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे. इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू किया.

Advertisement

घटना समस्तीपुर के मथुरापुर इलाके के दौलतपुर गांव की है. यहां गांव का एक लड़का प्रेमिका को लेकर 26 जनवरी को फरार हो गया. दोनों के बीच अफेयर चल रहा था. लड़की के अचानक लापता होने के बाद उसके परिजनों ने लड़के के घर जाकर विरोध जताया और लड़की की बरामदगी की मांग की.

यह भी पढ़ें: मजाक-मजाक में उजड़ गए दो परिवार: प्रेमी ने भेजा ऐसा वीडियो, प्रेमिका ने लगा ली फांसी, फिर आशिक ने भी दे दी जान

पहले दिन दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई और लड़की के परिजनों ने युवक के परिवार पर दबाव बनाया कि वे लड़की को जल्द से जल्द वापस लाकर सौंपें. लेकिन जब अगले दिन भी लड़की वापस नहीं लौटी, तो लड़की के परिजन आक्रोशित हो गए. इसके बाद वे झुंड बनाकर युवक के घर पहुंचे और हमला कर दिया. इस दौरान युवक के परिजनों के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे और फिर पथराव शुरू हो गया.

Advertisement

इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए. गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू किया.

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद दोनों पक्षों को मथुरापुर थाना ले जाया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. लड़की की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement