सहरसा शहर के फकीर टोला में मंगलवार रात नशा करने से मना करने पर एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल युवक का नाम सईद बताया गया है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों के बताए गए आरोपी के घर पहुंचने के बावजूद कोई गिरफ्तारी नहीं की गई.
मामला यहीं नहीं रुका. बुधवार सुबह अस्पताल में भर्ती सईद की पत्नी और उसके भाई मो. रफीक पर भी उन्हीं आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया. हमले में सईद की पत्नी घायल हो गई, जबकि रफीक की सांस की नली काट दी गई. हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.
नशा करने से रोका तो मार दिया चाकू
बुधवार सुबह जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने फकीर टोला पहुंची तो स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया. मोहल्ले वालों ने आरोपियों को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने की कोशिश की और पुलिस से झड़प हो गई. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को रायफल तक ताननी पड़ी.
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
काफी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस पर हमला और कार्रवाई में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
धीरज कुमार सिंह