सहरसा: नशा करने से रोका तो युवक को मारा चाकू, फिर पत्नी और भाई पर भी हमला

सहरसा के फकीर टोला में नशा करने से मना करने पर नशेड़ियों ने एक युवक को चाकू मार दिया. अगले दिन उसी युवक की पत्नी और भाई पर भी चाकू से हमला किया गया. घटना के बाद जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची तो मोहल्ले वालों ने विरोध किया और आरोपियों को छुड़ाने की कोशिश की. मामला तूल पकड़ गया है.

Advertisement
चाकू मारने के आरोप में तीन गिरफ्तार  (Photo: Screengrab) चाकू मारने के आरोप में तीन गिरफ्तार (Photo: Screengrab)

धीरज कुमार सिंह

  • सहरसा,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

सहरसा शहर के फकीर टोला में मंगलवार रात नशा करने से मना करने पर एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल युवक का नाम सईद बताया गया है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों के बताए गए आरोपी के घर पहुंचने के बावजूद कोई गिरफ्तारी नहीं की गई.

Advertisement

मामला यहीं नहीं रुका. बुधवार सुबह अस्पताल में भर्ती सईद की पत्नी और उसके भाई मो. रफीक पर भी उन्हीं आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया. हमले में सईद की पत्नी घायल हो गई, जबकि रफीक की सांस की नली काट दी गई. हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.

नशा करने से रोका तो मार दिया चाकू

बुधवार सुबह जब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने फकीर टोला पहुंची तो स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया. मोहल्ले वालों ने आरोपियों को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने की कोशिश की और पुलिस से झड़प हो गई. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को रायफल तक ताननी पड़ी.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया

काफी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस पर हमला और कार्रवाई में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement