छोटे भाई के तिलक की तैयारियों में जुटा था पूरा परिवार... तभी बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारी, मौके पर ही मौत

बिहार के रोहतास से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां तिलौथू थाना क्षेत्र में एक चौकीदार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना उस वक्त हुई, जब परिवार में उसके छोटे भाई का तिलक समारोह होने वाला था. हमले के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग. (Screengrab) घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग. (Screengrab)

रंजन कुमार 

  • रोहतास,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

बिहार के रोहतास से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां तिलौथू थाना क्षेत्र के चोरकप गांव में अज्ञात हमलावरों ने चौकीदार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात ऐसे समय हुई, जब परिवार में मृतक के छोटे भाई का तिलक समारोह होना था. पूरे गांव में उत्सव का माहौल था, लेकिन रातों-रात मातम में तब्दील हो गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अभिनंदन पासवान के रूप में हुई है, जो तिलौथू थाना में कार्यरत चौकीदार अवधेश पासवान का पुत्र था. पुलिस का कहना है कि अभिनंदन के घर में उसके छोटे भाई का तिलक समारोह होना था. तिलक की तैयारियों के चलते बीती रात घर के बाहर सजावट का काम चल रहा था.

अभिनंदन पासवान अपने घर के दरवाजे पर कुछ परिचितों के साथ सो रहा था, तभी दो अज्ञात बाइक सवार हमलावर वहां पहुंचे और पास से गोली मार दी. गोली लगते ही अभिनंदन की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और परिजन रोते-बिलखते उसे लेकर तुरंत सासाराम के सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: छात्रा ने बात करना बंद किया तो क्लासमेट ने कर दी हत्या... MP के धार में दिल दहला देने वाली वारदात

Advertisement

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरुआती जांच में पुलिस को आपसी रंजिश का संदेह है. बताया जा रहा है कि अभिनंदन की कुछ लोगों से पुरानी दुश्मनी थी, जिसकी वजह से यह हत्या की गई हो सकती है. हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत और गम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हत्यारों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement