रोहतास में अजब-गजब मामला... बिल्ली के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन, DM के निर्देश पर केस दर्ज

बिहार में रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां बिल्ली के नाम से ऑनलाइन आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया. आवेदक का नाम ‘कैट कुमार’, पिता का नाम ‘कैटी बॉस’ और माता का नाम ‘कैटिया देवी’ दर्ज है. इस मामले को लेकर डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
बिल्ली के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र का किया आवेदन. (Photo: Representational) बिल्ली के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र का किया आवेदन. (Photo: Representational)

रंजन कुमार 

  • रोहतास,
  • 11 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

बिहार के रोहतास जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां आवासीय प्रमाण पत्र के लिए इस बार किसी इंसान ने नहीं, बल्कि 'बिल्ली' के नाम से ऑनलाइन आवेदन किया गया है. इस अजीबोगरीब आवेदन ने न केवल प्रशासन को चौंका दिया, बल्कि पूरे इलाके में यह चर्चा का विषय बन गया है.

जानकारी के अनुसार, नासरीगंज प्रखंड कार्यालय को एक ऑनलाइन एप्लिकेशन मिला, जिसमें आवेदक का नाम 'कैट कुमार', पिता का नाम 'कैटी बॉस' और माता का नाम 'कैटिया देवी' दर्ज था. एप्लिकेशन में रेजिडेंशियल एड्रेस के रूप में अतमीगंज पंचायत का नाम दर्ज है. यह मामला सामने आते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया.

Advertisement

इससे पहले भी बिहार के अलग-अलग जिलों में कुत्ते और ट्रैक्टर के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किए जाने के मामले आ चुके हैं. लेकिन रोहतास में बिल्ली के नाम से आवेदन का यह पहला मामला है. जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने और फर्जीवाड़े का मामला मानते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप अब बिहार के 'निवासी'! अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम पर आया निवास प्रमाण पत्र का आवेदन, प्रशासन हुआ चौकन्‍ना

रोहतास की जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश पर नासरीगंज प्रखंड के राजस्व कर्मी कौशल पटेल ने नासरीगंज थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रशासन का मानना है कि ऐसे फर्जी आवेदन न केवल सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग हैं, बल्कि इससे ऑनलाइन सेवाओं की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े होते हैं.

Advertisement

निवास प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग शिक्षा, रोजगार, सरकारी योजनाओं और अन्य कानूनी कार्यों में किया जाता है. फिलहाल, पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि यह आवेदन मजाक के तौर पर किसने किया है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आरोपी की पहचान होने पर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement