Bihar: बगहा में RJD नेता बेटे ने बुजुर्ग मां को मारपीट कर घर से निकाला, संपत्ति हड़पने की साजिश

बिहार के बगहा में एक वृद्ध विधवा मां ने अपने बेटे पर मारपीट कर घर से निकालने और फर्जी हस्ताक्षर कर संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है. बेटा खुद को RJD का नेता बताता है. पीड़िता ने पुलिस और महिला आईपीएस से न्याय की गुहार लगाई है. मामला समाज और राजनीतिक तंत्र दोनों पर सवाल खड़े करता है.

Advertisement
बेटे ने बुजुर्ग मां को मारपीट कर घर से निकाला बेटे ने बुजुर्ग मां को मारपीट कर घर से निकाला

अभिषेक पाण्डेय

  • बगहा,
  • 04 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

बिहार के बगहा के शास्त्रीनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग विधवा मां को उसके इकलौते बेटे ने घर से निकाल दिया. पीड़िता सदरून नेशा ने बताया कि बेटा जावेद अख्तर उर्फ मुन्ना ने उनके साथ मारपीट की और अब घर, जमीन और खेत पर कब्जा कर लिया है. आरोप है कि बेटे ने उनकी संपत्ति अपने नाम करवाने के लिए फर्जी हस्ताक्षर भी करवा दिए. पीड़िता के पति एक रिटायर्ड BDO थे और अब दुनिया में नहीं हैं.

Advertisement

सदरून नेशा ने बताया कि बेटा खुद को आरजेडी का नेता बताता है और आए दिन उन्हें प्रताड़ित करता है. एक बार वह खेत पर गई थीं, तो बेटे ने बंदूक दिखाकर वहां से भगा दिया. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन कोई खास कार्रवाई नहीं हुई.

बेटे ने बुजुर्ग विधवा मां को घर से निकाला

अब यह वृद्ध मां न्याय के लिए दर-दर भटक रही हैं. उनका कहना है कि बेटा उन्हें मानसिक रूप से बीमार साबित करने की कोशिश भी कर रहा है, ताकि संपत्ति पर पूरी तरह से कब्जा जमा सके.

सेमरा थाना में इस मामले में केस संख्या 59/25 दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने रामनगर की SDPO और महिला आईपीएस अधिकारी दिव्यांजलि से भी मुलाकात की है.

Advertisement

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया

इस घटना ने सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही, आरजेडी की भी छवि पर असर पड़ा है, क्योंकि आरोपी जावेद पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रदेश महासचिव हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement