जेवरात, बर्तन, रजाई और गर्म कपड़े... भगवान राम की ससुराल से 7 ट्रक और 101 गाड़ियों से क्या-क्या आ रहा

अयोध्या में भगवान राम के गृह प्रवेश पर माता सीता की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी में भी उत्सव का माहौल है. यहां से कल भव्य यात्रा रवाना होने वाली है. यहां मथिला में परंपरा है कि बेटी के गृह प्रवेश में संदेशे भेजे जाते हैं. इसी को लेकर यहां से 7 हजार भार, 101 गाड़ियां और 7 ट्रकों के साथ 500 लोग अयोध्या जाएंगे.

Advertisement
भगवान राम की ससुराल से अयोध्या के लिए रवाना होगी यात्रा. भगवान राम की ससुराल से अयोध्या के लिए रवाना होगी यात्रा.

केशव आनंद

  • सीतामढ़ी,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

भगवान राम की ससुराल सीतामढ़ी से अयोध्या भेजने के लिए संदेशे की तैयारी की जा रही है. यहां मिथिला की परंपरा है कि बेटी के गृह प्रवेश में मायके से संदेश भेजा जाता है. 13 जनवरी को मां जानकी की प्राकट्य स्थली पुनौरा धाम से अयोध्या के लिए काफिला निकलेगा. 7000 भार और 101 छोटी बड़ी गाड़ियों और सात ट्रकों के साथ अयोध्या के लिए 500 लोगों की टोली रवाना होगी.

Advertisement

बता दें कि बिहार में सीतामढ़ी जिले का पुनौरा धाम मां जानकी की प्राकट्य स्थली है. यहां से प्रभु श्रीराम की जन्म भूमि अयोध्या धाम के लिए सनेश भार समर्पण यात्रा निकलेगी. यह यात्रा 13 जनवरी की सुबह 10 बजे से महंत कौशल किशोर दास के नेतृत्व में प्रस्थान करेगी.

सुबह 9 बजे पूजन के बाद सनेश भार समर्पण रथ यात्रा 10 बजे शिवहर चकिया मधुबन गोपालगंज होते हुए अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी. अपने पाहुन सरकार के लिए 7000 भार सात ट्रकों पर रखकर, 100 छोटी गाड़ियां, दो भजन ट्रॉली के साथ जय सियाराम के घोष करते हुए अयोध्या धाम जाएंगे. इसको लेकर यहां के लोगों में काफी उत्साह है.

पाहुन श्री राम का घर तैयार हो गया है. मिथिला क्षेत्र जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम से समर्पण यात्रा का आयोजन यहां के साधु संतों की अगुवाई में किया जा रहा है. उनके नेतृत्व में मिथिला की संस्कृति, संस्कार और सांस्कृतिक विशेषताओं के साथ यह भव्य यात्रा यहां से रवाना होगी.

Advertisement

महंत ने कहा कि पातेपुर महंत विश्व मोहन दास, श्री राम उदार दास, भूषण दास, राम बालक दास, मनमोहन कौशिक दास, रामबालक दास, बृजेश कुमार, राम पुकार दास समेत साधु संतों की टोली अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी. आयोजन समिति ने सभी सामान, उपहार को ट्रक पर सुशोभित कर दिया है. सुबह पूजन के बाद यात्रा आरंभ होगी.

उपहार में ये चीजें भेजी जा रहीं अयोध्या

प्रभु श्री राम के गृह प्रवेश के लिए माता सीता की जन्म भूमि से जेवरात, चांदी के बर्तन भेजे जा रहे हैं. वहीं पूरे परिवार के लिए बर्तन सीता रसोई के नाम से भी जा रहा है. प्रभु श्री राम जाड़े के मौसम में गृह प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए रजाई तोशक, चादर, तकिया भेजे जा रहे हैं. जय श्री राम के नारे लगाकर लोग माथे पर स्नेह से सनेश भार रखकर यहां पहुंच रहे हैं.

'मां जानकी की धरती से अयोध्या का विशेष नाता'

समाजसेवी डॉ. श्वेता ने कहा कि त्रेता युग में भगवान राम को चौदह वर्ष का वनवास मिला था. अब भगवान को अयोध्या में स्थापित किया जा रहा है. मां जानकी की धरती से अयोध्या का विशेष नाता है. ऐसे में प्यार और सम्मान के रूप में भार भेज रहे हैं, जो कि लड़की के मायके से ससुराल के लिए जाता है. सात हजार भार और सात ट्रकों के साथ गाड़ियां जा रही हैं. यह हमारे आराध्य भगवान राम के लिए हमारा प्यार और सम्मान है.

Advertisement

कल अयोध्या के लिए रवाना होगी भव्य यात्रा

वहीं विश्व हिंदू परिषद के भूषण दास ने बताया कि पूरे मिथिलांचल का प्यार है और इस ऐतिहासिक क्षण में पूरे मिथिलांचल के लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं. यथाशक्ति अपना सहयोग दे रहे हैं और साधु संतों और राम भक्तों की अगुवाई में 13 जनवरी को यहां से संदेश भार समर्पण यात्रा अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी और चंपत राय के सुपुर्द करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement