पटना में हेल्थ अफसर की गोली मारकर हत्या, तेजस्वी यादव का सरकार पर हमला, बोले- कोई सुनने वाला नहीं

बिहार में पटना के पिपरा इलाके से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां खेत में काम कर रहे एक रूरल हेल्थ ऑफिसर की शनिवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 50 वर्षीय सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
पटना में हेल्थ अफसर सुरेंद्र कुमार की हत्या. (Photo: File/ITG) पटना में हेल्थ अफसर सुरेंद्र कुमार की हत्या. (Photo: File/ITG)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 13 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

पटना के पिपरा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी की शनिवार शाम खेत में काम करने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे की वजहों की पड़ताल की जा रही है.

Advertisement

यह वारदात पिपरा इलाके के शेखपुरा गांव की है. यहां 50 वर्षीय ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी सुरेंद्र कुमार अपने खेत में काम कर रहे थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्होंने खेत की ओर से गोली चलने की आवाजें सुनीं. जब लोग मौके पर पहुंचे तो सुरेंद्र कुमार खून से लथपथ बेहोश पड़े हुए थे. उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

मसौढ़ी के एसडीपीओ कन्हैया सिंह ने बताया कि मृतक सुरेंद्र कुमार ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सुराग जुटाए हैं और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम के दो मददगारों को कोर्ट से मिली जमानत, आरोपियों के वकील ने दी थी ये दलील

Advertisement

मृतक सुरेंद्र कुमार भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भी रह चुके थे. उनकी हत्या के बाद गांव में तनाव फैल गया, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने हमलावरों को गोली चलाते नहीं देखा. अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी कन्हैया सिंह ने बताया कि मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस की टीमें जांच में लगी हैं. गांव में ऐहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.

इस हत्याकांड को लेकर बिहार की राजनीति भी गरमा गई है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने घटना को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट शेयर की है.

यह वारदात पटना में रेत कारोबारी और उद्योगपति गोपाल खे‍मका की हत्याओं के बाद सामने आई है. विपक्ष अब सरकार की नाकामी पर सवाल खड़े कर रहा है.

यह हत्या ऐसे समय पर हुई है, जब पटना में बीते एक हफ्ते के भीतर कई हत्याएं हो चुकी हैं, जिससे शहर में दहशत का माहौल है. इससे पहले गुरुवार को रानीतालाब इलाके में 50 वर्षीय बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं 4 जुलाई को राजधानी की व्यस्त सड़क पर उद्योगपति गोपाल खे‍मका की हत्या कर दी गई थी. फिलहाल पुलिस स्वास्थ्य अधिकारी की हत्या को लेकर कई एंगल से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
(एजेंसी के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement