पटना के एक निजी अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस सनसनीखेज मामले के मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह को पटना की अदालत ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, जबकि उसके साथ पकड़े गए तीन अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने जानकारी दी कि चारों आरोपियों को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के सहयोग से शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों में तौसीफ के अलावा उसका कज़िन निशु खान, और उनके दो साथी हर्ष तथा भीम शामिल हैं. गिरफ्तारी के बाद चारों को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया था और सोमवार को उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया.
अदालत ने मुख्य आरोपी तौसीफ को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. अब उसे मंगलवार से पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी में लिया जाएगा, जबकि बाकी तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
परोल पर बाहर आया चंदन मिश्रा
गौरतलब है कि चंदन मिश्रा बक्सर जिले का निवासी था और हत्या के एक मामले में सजायाफ्ता था, वह परोल पर बाहर आया हुआ था. 17 जुलाई की सुबह पटना के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में पांच हथियारबंद लोग घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी. यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ.
पुलिस ने बताया कि वीडियो फुटेज के जरिए तौसीफ की पहचान की गई. एसएसपी ने कहा कि हत्या में शामिल बाकी चार शूटरों की पहचान कर ली गई है, लेकिन वे अभी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
aajtak.in