15 करोड़ की किताब! ऐसा क्या है इसमें, पटना बुक फेयर में 3 कॉपीज

पटना पुस्तक मेले में इस बार लोगों की सबसे ज्यादा नजरें एक ऐसी किताब पर टिकी रहीं, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 'मैं' नाम की यह पुस्तक अपने दाम से ज्यादा अपने रहस्यमयी दावों को लेकर चर्चा में है. लेखक रत्नेश्वर का दावा है कि 408 पन्नों वाली यह किताब उन्होंने ब्रह्ममुहूर्त में सिर्फ 3 घंटे 24 मिनट में लिखी और इसके दौरान उन्हें 'ब्रह्मलोक यात्रा' का अनुभव हुआ.

Advertisement
लेखक का दावा है कि उन्होंने किताब 3 घंटे 24 मिनट में लिखी है. (Photo- ITG) लेखक का दावा है कि उन्होंने किताब 3 घंटे 24 मिनट में लिखी है. (Photo- ITG)

शशि भूषण कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

पटना पुस्तक मेले में इस बार एक ऐसी किताब ने सबका ध्यान खींचा, जिसकी कीमत ने लोगों को हैरानी में डाल दिया. 'मैं' नाम की यह पुस्तक 15 करोड़ रुपये की कीमत के साथ रविवार को मेले का सबसे चर्चित आकर्षण बनी रही. दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे महंगी किताब है, जबकि इसकी लेखन प्रक्रिया ने भी लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है.

Advertisement

लेखक रत्नेश्वर का कहना है कि 408 पन्नों की इस पुस्तक को उन्होंने ब्रह्ममुहूर्त में मात्र 3 घंटे 24 मिनट में लिखा. उनके अनुसार, 6–7 सितंबर 2006 की रात लिखते समय उन्हें "ब्रह्मलोक यात्रा" और आध्यात्मिक जागरण का अनुभव हुआ, जिसे उन्होंने शब्दों में पिरो दिया. पुस्तक में कुल 43 अध्याय हैं और यह मनुष्य की 'मानने से जानने' की यात्रा पर केंद्रित होने का दावा करती है.

यह भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट के पास दो फर्जी ‘CBI अधिकारी’ गिरफ्तार, आईडी-लोगो भी बरामद

पुस्तक के अनावरण के दौरान लेखक ने इसे शोकेस जरूर किया, लेकिन किसी को भी इसके पन्ने पलटने नहीं दिए. इसे लेकर दर्शकों और साहित्यप्रेमियों के बीच कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. लोग जानना चाहते थे कि आखिर 15 करोड़ रुपये की कीमत वाली इस किताब में ऐसा क्या लिखा है जो इसे इतना अनोखा बनाता है, लेकिन लेखक ने इसे देखने की अनुमति नहीं दी.

Advertisement

किताब के लेखक रत्नेश्वर का कहना है कि यह पुस्तक उनके आध्यात्मिक अनुभव, ध्यान की अवस्था और रासलीला के कथित प्रत्यक्ष साक्षात्कार पर आधारित है. उनका दावा है कि यह पुस्तक दुखों के अंत और ईश्वर-दर्शन के मार्ग को समझाती है.

यह भी पढ़ें: बैंक से लूटे पैसों से बना रहा था मकान, पुलिस ने मोस्ट वांटेड धर्मा को पटना से ऐसे पकड़ा

फिलहाल इस पुस्तक की केवल तीन प्रतियां तैयार की गई हैं, जो विश्वभर में उपलब्ध बताई जा रही हैं. लेखक का इरादा इसे सिर्फ 11 खास व्यक्तियों को सौंपने का है, जिनकी तलाश अभी जारी है.

पटना पुस्तक मेले में 15 करोड़ की इस अनोखी किताब ने जितनी उत्सुकता पैदा की है, उतने ही सवाल भी खड़े कर दिए हैं-क्या यह साहित्य का चमत्कार है या मार्केटिंग का कौशल? फिलहाल चर्चा गर्म है और किताब रहस्य बनी हुई है.

यह ग्रन्थ हिंदी भाषा में तैयार किया गया है जिसका अंग्रेजी संस्करण भी इस समारोह में लॉन्च किया गया। इसका अंग्रेजी अनुवाद कनिष्का तिवारी ने किया है। अंग्रेजी अथवा हिंदी में इसकी प्रति की कीमत 15 करोड़ है।

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement