बैंक से लूटे पैसों से बना रहा था मकान, पुलिस ने मोस्ट वांटेड धर्मा को पटना से ऐसे पकड़ा

समस्तीपुर पुलिस ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूटकांड में फरार चल रहे मोस्ट वांटेड अपराधी धर्मनाथ सिंह उर्फ धर्मा को पटना से गिरफ्तार कर 374 ग्राम सोना और 2 लाख रुपये बरामद किए हैं. आरोपी लूट की रकम से मकान निर्माण कर रहा था, जिसे अब पुलिस जब्त करेगी. इस मामले में अब तक 14 अपराधी पकड़े जा चुके हैं और कुल 4 करोड़ रुपये से अधिक का सोना-नकदी बरामद हो चुका है.

Advertisement
लूटी हुई रकम और गहनों को पुलिस ने किया बरामद (Photo: Screengrab) लूटी हुई रकम और गहनों को पुलिस ने किया बरामद (Photo: Screengrab)

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

समस्तीपुर पुलिस को बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूटकांड मामले में एक और बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पटना से इस मामले के आखिरी फरार मोस्ट वांटेड आरोपी धर्मनाथ सिंह उर्फ धर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से करीब 374 ग्राम सोना और 2 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं.

धर्मा बैंक लूट से मिली रकम को पटना के रामकृष्णानगर में जमीन खरीदकर मकान बनाने में लगा रहा था. पुलिस अब उसकी इस संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है.

Advertisement

7 मई 2025 को हुई थी लूट

दरअसल 7 मई 2025 को काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में दिनदहाड़े लुटेरों ने रेकी कर करीब 3 करोड़ रुपये मूल्य का सोना लूट लिया था. घटना के बाद समस्तीपुर पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाई और लगातार छापेमारी अभियान चलाया.

अब तक पुलिस 14 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार अपराधियों में करमवीर कुमार, रविश कुमार, रणधीर कुमार, बिट्टू कुमार, दीपक मुंशी, रमेश कुमार झा, फुलपरी देवी, अनुराधा कुमारी, अभिषेक गुप्ता, अखिलेश कुमार, सविता देवी, चंदू पासवान और दीपक कुमार (सोनार) शामिल है.

लूट के पैसों से बनवा रहा था मकान

डीएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि धर्मा पर वैशाली जिले में 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस गिरफ्तारी के साथ बैंक लूटकांड का लगभग पूरा गैंग पकड़ा जा चुका है. इस मामले को लेकर डीएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा, 'बैंक लूटकांड में अंतिम फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement

बरामद सोना और नकदी लूट से जुड़ी है. संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की जा रही है. हर एंगल मामले की जांच जारी है.' पुलिस इस घटना को संगठित अपराध मॉड्यूल मानते हुए यह भी जांच कर रही है कि क्या इस गैंग के अन्य राज्यों में भी कनेक्शन हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement