बिना लगेज के पटना पहुंची एअर इंडिया की फ्लाइट, चेन्नई और बेंगलुरु से आए यात्रियों ने किया हंगामा

पटना एअरपोर्ट पर आज सुबह उस वक्त हंगामा हो गया, जब चेन्नई और बेंगलुरु से पहुंचे यात्रियों को पता चला कि उनका लगेज फ्लाइट में लोड ही नहीं किया गया था. एअर इंडिया की फ्लाइट से सफर कर रहे दर्जनों यात्रियों ने जब एअरलाइन से जवाब मांगा, तो उन्हें बताया गया कि वजन ज़्यादा होने के कारण लगेज छोड़ना पड़ा. इससे नाराज यात्रियों ने एअरपोर्ट पर हंगामा किया.

Advertisement
पटना एअरपोर्ट पर यात्रियों ने किया हंगामा. (Screengrab) पटना एअरपोर्ट पर यात्रियों ने किया हंगामा. (Screengrab)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में एअरपोर्ट पर विमान कंपनी की लापरवाही एक बार फिर यात्रियों की नाराजगी और हंगामे की वजह बन गई. यहां पर एअर इंडिया की फ्लाइट IX2936, जो शनिवार की सुबह चेन्नई से पटना पहुंची, उसमें यात्रा कर रहे करीब 180 यात्रियों को उस वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा, जब उन्हें बताया गया कि उनका लगेज विमान में नहीं लाया गया है.

Advertisement

यात्रियों को पहले सूचना दी गई कि चार नंबर बेल्ट पर उनका सामान मिलेगा, लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो उन्हें खाली बेल्ट देखकर हैरानी हुई. इसके बाद एअर इंडिया के स्टाफ ने बताया कि विमान में ओवरवेट होने की वजह से कई यात्रियों का सामान लोड नहीं किया जा सका. यह सुनते ही यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने एअरपोर्ट परिसर में जोरदार हंगामा शुरू कर दिया.

यहां देखें Video

इस दौरान कई यात्रियों की दूसरी फ्लाइट छूटने की स्थिति भी बन गई, क्योंकि उनके जरूरी दस्तावेज और सामान साथ नहीं थे. हंगामे को शांत करने के लिए CISF जवानों और एअर इंडिया के स्टाफ को बीच में आना पड़ा. यात्रियों ने आरोप लगाया कि यह पिछले 15 दिनों में दूसरी बार है, जब एअर इंडिया ने इस तरह से सामान छोड़ा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सेफ्टी स्टाफ की है भारी कमी! एयर इंडिया विमान हादसे से पहले संसदीय समिति ने दी थी ये बड़ी चेतावनी

कुछ यात्रियों ने कहा कि उन्हें न तो पहले से कोई सूचना दी गई, और न ही अब यह स्पष्ट किया जा रहा है कि उनका सामान कब और कैसे उन्हें लौटाया जाएगा. कई लोगों ने एअर इंडिया के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और सवाल उठाए कि क्या ओवरवेट जैसी स्थिति की जिम्मेदारी यात्रियों पर डाली जा सकती है. फिलहाल एअरलाइन की ओर से सिर्फ इतना कहा गया है कि छूटा हुआ लगेज अगली फ्लाइट से भेजा जाएगा, लेकिन यात्री इस रवैये से बेहद नाराज हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement