'देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो' के नारों के बीच पटना में सीएम का जोरदार स्वागत

नीतीश कुमार के पटना पहुंचने पर बड़ी संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता ठंढे मौसम का सामना करते हुए हवाई अड्डे पर जुटे थे और नीतीश के समर्थन में नारे लगा रहे थे. उनके विमान से उतरने के बाद ही 'देश का नेता कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो" के नारे गूंजने लगे, सीएम के साथ उनके करीबी सहयोगी ललन सिंह भी थे.

Advertisement
नीतीश कुमार के पटना पहुंचने पर लगे नारे नीतीश कुमार के पटना पहुंचने पर लगे नारे

aajtak.in

  • पटना,
  • 31 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

जनता दल यूनाइडेट (जेडीयू) का नया अध्यक्ष बनने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना लौटे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने 'देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो' के नारे भी लगाए. इससे एक दिन पहले दिल्ली में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लनन सिंह के पद छोड़ने के बाद उन्हें सर्वसम्मति से जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था.

Advertisement

पटना में नीतीश का जोरदार स्वागत

इसके बाद पटना पहुंचने पर बड़ी संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता ठंढे मौसम का सामना करते हुए हवाई अड्डे पर पहुंचे थे और नारे लगा रहे थे. उनके विमान से उतरने के बाद ही 'देश का नेता कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो" के नारे गूंजने लगे, उनके साथ करीबी सहयोगी राजीव रंजन सिंह 'ललन' भी थे, जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ दिया.

नीतीश ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और जब वो कार में बैठने लगे तो उन पर फूलों की पंखुड़ियां भी बरसाईं गईं. बता दें कि करीब दो दशक पहले जेडीयू के अस्तित्व में आने के बाद से पार्टी के सभी महत्वपूर्ण फैसले नीतीश कुमार लेते आए हैं. यह दूसरा अवसर है जब उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है. पहली बार 2016 में उन्होंने शरद यादव की जगह ली थी.

Advertisement

जेडीयू ने की नीतीश को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग

जेडीयू के अंदर ये राजनीतिक उठापटक ऐसे वक्त में हुई है जब लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं. नीतीश कुमार ने देश भर के विपक्षी दलों को एक साथ लाकर बिहार में अपने पूर्व सहयोगी, बीजेपी को हराने का ऐलान किया था.

हालांकि नीतीश कुमार बार-बार यह कहते रहे हैं कि उनकी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं है, वो इंडिया गठबंधन में संयोजक या प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनना चाहते हैं लेकिन खुद नीतीश समय-समय पर ऐसे संकेत देते रहे हैं जिससे लोगों को लगता है कि वो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनना चाहते हैं. बिहार में सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड बना चुके नीतीश ने ऐसे संकेत भी दिए हैं कि वह अपने राजनीतिक प्रयास को सीमाओं से परे ले जाने के लिए भी तैयार हैं.

झारखंड से चुनावी अभियान शुरू करेंगे नीतीश

इसी के तहत नीतीश कुमार नए साल में पड़ोसी राज्य झारखंड से अपने चुनावी अभियान की भी शुरुआत करेंगे. पार्टी के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता केसी त्यागी ने शुक्रवार को दिल्ली में कहा था कि जेडीयू नीतीश कुमार को "वैचारिक प्रधानमंत्री मानता है. उनके इस बयान के बाद से ये साफ हो गया है कि नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजनीति में केन्द्रीय भूमिका निभाने की चाहत रखते हैं.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement