Bihar: शादी के 7 महीने बाद प्रेमी संग फरार हुई नवविवाहिता, पति बोला- कैश और जेवर भी ले गई

भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में शादी के सात महीने बाद ही एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पति ने थाने में शिकायत देकर कहा कि पत्नी सपना कुमारी घर से 60 हजार रुपये नकद, मोबाइल और जेवर लेकर भागी है. प्रेमी सूरज कुमार पर पत्नी को बहलाने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

सुजीत कुमार

  • नवगछिया,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

बिहार के नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. नारायणपुर गांव में रहने वाले राजा कुमार शर्मा ने अपनी पत्नी सपना कुमारी की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.

राजा कुमार शर्मा ने बताया कि उसकी शादी 11 नवंबर 2024 को हिंदू रीति-रिवाज से सपना कुमारी से हुई थी. शुरुआत में सबकुछ सामान्य था, लेकिन बीते रविवार को उसकी पत्नी अचानक घर से गायब हो गई.

Advertisement

प्रेमी के साथ भागी नवविवाहिता

राजा ने आरोप लगाया कि गांव का ही युवक सूरज कुमार उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है. इसके साथ ही सपना 60 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और जेवरात भी लेकर गई है.

पति का कहना है कि गांव के लोगों ने कुछ दिन पहले सपना और सूरज को एक साथ देखा भी था, लेकिन तब किसी ने ध्यान नहीं दिया. अब पत्नी के अचानक लापता होने से वह काफी परेशान है.

परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

राजा कुमार शर्मा ने भवानीपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि उसे समझ नहीं आ रहा कि पत्नी खुद गई है या किसी ने जबरन भगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल महिला और उसके साथ फरार युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement