बिहार: नवादा में जीजा ने की साली की हत्या ,पत्नी- बच्चों को छोड़ 4 साल पहले भागा था नाबालिग के साथ

बिहार के नवादा में जीजा मोहम्मद आशिफ ने अपनी 16 वर्षीय साली की हत्या कर दी और फरार हो गया. सइना को वह 2021 में बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. उसके दो बच्चे भी हैं. शव रजौली के मसई मोहल्ले में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आरोपी की तलाश जारी है.

Advertisement
नवादा में जीजा ने की साली की हत्या  (Photo: ITG) नवादा में जीजा ने की साली की हत्या (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नवादा,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

बिहार के नवादा में एक जीजा अपनी ही 16 साल की साली की हत्या कर फरार हो गया. घटना रजौली थाना क्षेत्र के मसई मोहल्ले की बताई जाती है जहां एक घर से युवती का शव मिला है. मृतका 16 सावल की सइना परवीन के पिता मोहम्मद अख़्तर ने हत्या का आरोप अपने दामाद मोहम्मद आशिफ पर लगाया है. दरअसल , हिसुआ थाना क्षेत्र के बढ़ी बीघा गांव निवासी मोहम्मद अख्तर की नाबालिग पुत्री सइना परवीन को वर्ष 2021 में उसका जीजा मोहम्मद आशिफ भगा कर ले गया था. वह अपनी पत्नी हसीना परवीन और दो बच्चों को छोड़ कर अपनी नाबालिग साली को बहला-फुसलाकर विद्यालय पढ़ने जाने के दौरान बीच रास्ते से ले गया था.

Advertisement

पीड़ित परिजनों के मुताबिक उस समय स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर दामाद मोहम्मद आशिफ को नामजद आरोपी बनाते हुए 12 साल की पुत्री सइना परवीन की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी हालांकि पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

मृतका सइना परवीन के पिता मोहम्मद अख्तर ने बताया कि अपनी बड़ी बेटी हसीना परवीन की शादी वर्ष 2015 में आरोपी रजौली के मसई मोहल्ले का मोहम्मद आशिफ से कराई थी शादी के कुछ साल बाद मोहम्मद आशिफ अपनी पत्नी हसीना परवीन को प्रताड़ित करने लगा शादी के कुछ सालों बाद मोहम्मद आशिफ का प्रेम संबंध अपनी नाबालिग साली से हो गया और वह अपनी पत्नी हसीना परवीन और दो बच्चों को छोड़ कर नाबालिग साली सइना परवीन को बहला फुसला कर भगा ले गया था. इस बीच मृतका साइन परवीन की दो बच्चे भी हुए थे. जिसमें एक 3 साल का मोहम्मद और 8 माह की मुस्कान है. आज उसका शव एक घर में मिला है.  

Advertisement

फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या किन परिस्थितियों में हुई है. घटना के बाद से ही मोहम्मद आशिफ फरार है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement