बिहार के नालंदा में 9 महीने की बच्ची के गले से खींच ले गया चेन, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में 9 महीने की बच्ची के गले से चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई है. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक बदमाश चेन छीनकर फरार हो गया. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है.

Advertisement
सीसीटीवी में कैद हुई चेन स्नैचिंग की घटना. सीसीटीवी में कैद हुई चेन स्नैचिंग की घटना.

रंजीत कुमार सिंह

  • नालंदा,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में चेन स्नैचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिला मुख्यालय स्थित धनेश्वर घाट हनुमान मंदिर के पास का है. यहां एक महिला बच्चों के साथ जा रही थी, उसकी गोद में 9 महीने की बच्ची थी. एक बदमाश बच्ची के गले से चेन छीनकर फरार हो गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार शाम की है. यहां रहने वाले अनीश वर्मा की मां अपने पोते और पोती को लेकर मंदिर में पूजा करने गई थीं. पूजा करके जब वह वापस लौट रही थीं, तभी पहले से घात लगाए बैठे एक बदमाश ने पीछे से आकर झपट्टा मारा और बच्ची के गले की चेन लूटकर फरार हो गया. यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: पहले बाइक चुराते, फिर चेन स्नैचिंग करते... दिल्ली के रानी बाग में चोरी के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश पूरी प्लानिंग के साथ पहले से मौके पर घात लगाए बैठा था. जैसे ही महिला मंदिर से बाहर निकली और बच्ची को गोद में लेकर सड़क पर जाने लगी, वैसे ही बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया और तेजी से भाग निकला. सबसे हैरानी की बात यह है कि चेन स्नैचिंग का शिकार इस बार एक 9 महीने की मासूम बच्ची बनी.

Advertisement

इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर नाराजगी है. लोगों का कहना है कि बिहारशरीफ में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त करे, ताकि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement