मुजफ्फरपुर में बच्चा चोरी के शक में महिला की भीड़ ने जमकर की पिटाई, पुलिस ने हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ

बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में बच्चा चोरी के आरोप में एक महिला की पिटाई कर दी गई. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में लिया. महिला दो मासूमों को अपने साथ ले जा रही थी. बच्चियों के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने महिला को पकड़कर पीट दिया, इसके बाद सूचना पुलिस को दी.

Advertisement
बच्चा चोरी के शक में महिला को पीटा. (Representational image) बच्चा चोरी के शक में महिला को पीटा. (Representational image)

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक महिला को बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने पीट दिया. महिला पर आरोप है कि वह दो बच्चियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रही थी. जब बच्चियों ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग वहां जुट गए और महिला की पिटाई कर दी. पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी रोड की है. महिला के बैग से आधार कार्ड, गुब्बारे और खाने की चीजें बरामद हुई हैं. आशंका है कि महिला बच्चों को गुब्बारे का लालच देकर अपने साथ ले जाती थी. 

Advertisement

आरोप है कि महिला दो बच्चियों को को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रही थी. बच्चियों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर आ गए और संदिग्ध महिला को पकड़कर पीट दिया. स्थानीय वार्ड पार्षद के पति मुकेश विजेता ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें: भिखारियों का आतंक... कहीं चाकू घोंपा तो कहीं तोड़फोड़, भीख ना मिलने पर किया बच्चा चोरी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में लेकर थाने गई. महिला के बैग से कई आधार कार्ड, गुब्बारे और अन्य सामान बरामद किया गया है. आशंका है कि महिला बच्चों को गुब्बारों का लालच लेकर साथ ले जाती है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

स्थानीय नागरिक बबलू महतो ने कहा कि दो महिलाएं साथ में थीं. गली में एक बच्चा कपड़ा लेकर किसी को देकर आ रहा था तो उस बच्चे को जबरदस्ती पकड़कर महिलाएं अपने साथ ले जा रही थीं. बच्चा रोने लगा. स्थानीय लोगों ने बच्चे को पहचान किया तो एक महिला मौके से फरार हो गई. एक महिला को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. घटना की सूचना पुलिस को दी. महिला के पास कई सारे आधार कार्ड और दो सिम थे. बच्चों को लालच देने के लिए गुब्बारे रखी थी.

Advertisement

इस मामले को लेकर थानेदार ने बताया कि पुरानी गुदरी इलाके में बच्चा चोरी के आरोप में एक महिला को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस महिला को लेकर थाने आई. पूछताछ में महिला मानसिक विक्षिप्त लग रही है. प्रथम दृष्टया बच्चा चोरी का आरोप सच नहीं प्रतीत हो रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement