बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ऐसा शातिर चोर सामने आया है, जिसने सैकड़ों ट्रक किराए पर लेकर बेच दिए. इस चोर का नाम सतेंद्र कुमार है, जिसे पुलिस छत्तीसगढ़ के रायपुर से कोर्ट के प्रोडक्शन वारंट पर मुजफ्फरपुर लेकर आई. पुलिस न्यायिक रिमांड पर उससे पूछताछ करेगी.
जानकारी के अनुसार, 100 से अधिक ट्रक को लीज पर लेकर गायब करने वाला सत्येंद्र सिंह मूल रूप से मुजफ्फरपुर के भगवानपुर यादव नगर का रहने वाला है. सदर थाने में उस पर 2022 में ट्रक किराए पर लेकर गायब करने के 60 केस दर्ज हुए थे. छतीसगढ़ से रिमांड पर लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस गुरुवार को यहां पहुंची. कोर्ट में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है.
सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने सत्येंद्र सिंह को रिमांड पर लेने की जानकारी देते हुए कहा कि ट्रक गायब करने के मामले में दूसरे मुख्य आरोपी नागेंद्र कुमार सिन्हा को पहले रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा चुकी है. नागेंद्र पटना के फुलवारी इस्ट लोहानीपुर पृथ्वीराज पथ का रहने वाला है. ट्रक गायब करने के मामले में सदर थाने में नागेंद्र के खिलाफ दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. नागेंद्र के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: फौज की नौकरी छोड़ बना शातिर चोर, 9 राज्यों में 100 से ज्यादा चोरियों को दिया अंजाम
पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आयी थी कि दोनों शातिर चोरों ने बिहार के अलावा यूपी, झारखंड और छत्तीसगढ़ के 100 से अधिक लोगों के ट्रक किराए पर लेकर गायब कर दिए. ट्रकों के इंजन और चेचिस नंबर टेम्परिंग करके बेच दिए थे.
आरोपी सतेंद्र ट्रक लीज पर लेकर उसका चेचिस और इंजन नंबर टेंपरिंग कर बदल देता था और बेच देता था. साल 2022 में उसके खिलाफ केस दर्ज हुए थे.
मुजफ्फरपुर के यादव नगर का सतेंद्र और पटना के लोहानीपुर के नागेंद्र कुमार सिन्हा को ट्रकों को किराए पर लेकर बेचने के मामले में आरोपी बनाया गया था. इन दोनों ने मिलकर कुछ एडवांस देकर ट्रक किराए पर लिए थे. इसके बाद ट्रकों का चेचिस और इंजन नंबर टेंपरिंग कर बदल दिए और उन्हें बेच दिया.
मुजफ्फरपुर के अलावा दूसरे जिलों में भी इन पर केस दर्ज हैं. पुलिस ने सतेंद्र को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उसे अन्य मामले में भी कोर्ट में पेश किया जाएगा. सतेंद्र को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.
मणिभूषण शर्मा