मुजफ्फरपुर: पिता की मौत पर बेटे का आरोप- अवैध संबंध की पोल खोलने पर पत्नी ने मारा

मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र में रहने वाले 55 वर्षीय प्रगास पासवान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक के बेटे का आरोप है कि उनकी पत्नी का अवैध संबंध गांव के युवक से है. दोनों ने खाने में जहर देकर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
55 साल के शख्स की संदिग्ध अवस्था में मौत 55 साल के शख्स की संदिग्ध अवस्था में मौत

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र की भटौना पंचायत में 55 साल के प्रगास पासवान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि उनकी बहू का अवैध संबंध गांव के एक युवक से थे. जिसकी जानकारी दो महीने पहले प्रगास पासवान को लग गई थी. इस पर उन्होंने अपनी बहू को डांट-फटकार लगाई और उसकी गतिविधियों पर नजर रखने लगे.

Advertisement

मृतक के बेटे पंकज कुमार ने बताया कि बहू ने अपने ससुर को खाने में जहर मिलाकर हत्या की है. परिवार का आरोप है कि बहू का प्रेमी गांव का ही रहने वाला है. पंकज कुमार की शादी साल 2017 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं. बहू को समझाने के बाद भी वह किसी की भी बात मानने के लिए तैयार नहीं थी.

बहू के अवैध संबंध ससुर की मौत

घटना की सूचना मिलने पर करजा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए शव को संबंधित अस्पताल भेजा है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या प्रगास पासवान सामाजिक ताने से आहत होकर आत्महत्या की है या बहू और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या को अंजाम  दिया. 

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

मृतक के भाई गुलाम पासवान ने भी आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने सुना है कि बहू ने जहर दे कर हत्या कर दी. पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और सबूतों का संकलन जारी है. परिवार के सदस्यों के अनुसार, यह घटना पारिवारिक विवाद और बहू के अवैध संबंध के चलते हुई, जिससे पूरे परिवार में दुख का माहौल है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement