वाहन चेकिंग के दौरान चलाया डंडा….फोड़ी वकील की आंख, आरोपी पुलिसकर्मी को SSP ने किया सस्पेंड

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की लाठी से अधिवक्ता की आंख में गंभीर चोट लगी थी. अधिवक्ता की शिकायत के बाद प्रथम दृष्टया यह घटना सही पाई गई. इसके बाद एसएसपी राकेश कुमार ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. घटना 7 फरवरी रात्रि 11.55 बजे काजी मोहमदपुर थाना क्षेत्र में हुई थी. 

Advertisement
हादसे के बाद आपबीती बताते अधिवक्ता पंकज कुमार. हादसे के बाद आपबीती बताते अधिवक्ता पंकज कुमार.

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर ,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में डंडा मारकर अधिवक्ता की आंख फोड़ने वाले पुलिसकर्मी को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. बुधवार रात्रि को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने डंडा चला दिया था. इससे अधिवक्ता की आंख में गहरी चोट लग गई थी. इसके बाद अधिवक्ता ने थाने में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. 

अधिवक्ता की शिकायत पर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में जांच टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की गई. प्रथम दृष्टया घटना को सही पाया गया. इसके बाद एसएसपी राकेश कुमार ने आरोपी पुलिसकर्मी सिपाही रोहित कुमार को निलंबित कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- UP, बिहार समेत इन 11 राज्यों में अगले 4-5 दिनों में होगी बारिश, IMD ने जताया अनुमान

घटना शहर के काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र की है. बुधवार रात 11.55 मिनट पर वाहन चेकिंग के दौरान बालूघाट के रहने वाले अधिवक्ता पंकज कुमार पर पुलिसकर्मी ने डंडा चला दिया था. इससे उनकी एक आंख पर गंभीर चोट लग गई थी. 

शादी समारोह से लौट रहे थे अधिवक्ता 

एक शादी समारोह में शामिल होकर अधिवक्ता देर रात पटना से घर लौट रहे थे. तभी मारीपुर पावर हाउस चौक के निकट पुलिस गश्ती की गाड़ी लगी थी. इस दौरान वहां जांच कर रहे एक पुलिसकर्मी ने डंडा मार दिया, जिससे अधिवक्ता की दाईं आंख से खून आने लगा. 

इस संबंध में पीड़ित अधिवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि वह कार से घर लौट रहे थे. तभी पुलिसकर्मी ने डंडा चला दिया, जो सीधे उनकी आंख पर लग गया. इसके बाद आंख से खून गिरने लगा, तो सभी पुलिसकर्मी गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए.

Advertisement

इलाज के बाद दर्ज कराया था केस 

इसके बाद आनन-फानन में अधिवक्ता पंकज निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. SKMCH से उनको पटना रेफर कर दिया गया. इसके बाद पंकज ने एसकेएमसीएच ओपी में मामला दर्ज करवाया.

अधिवक्ता की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस की टीम ने सीसीटीवी जांच की जांच कराई, तो मामला सही पाया गया. इसके बाद एसएसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement