मुजफ्फरपुर में भाई को जिंदा जलाने की कोशिश, सोते समय शरीर पर फेंकी अंगारे से भरी टोकरी

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शख्स को जिंदा जलाने की कोशिश की गई . बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर सगे छोटे भाई ने गहरी नींद में सो रहे शख्स पर अंगारे से भरी टोकरी फेंक दी. इस वजह से पीड़ित बुरी तरह से झुलस गया है. इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
अस्पताल के बाहर पीड़ित परिजन अस्पताल के बाहर पीड़ित परिजन

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

मुजफ्फरपुर में भाई ने जमीन विवाद में सगे भाई को जिंदा जलाने का प्रयास किया. बताया जाता है कि आरोपी ने गहरी नींद में सो रहे भाई के ऊपर आग से भरी टोकरी उलट दी. इस काम में आरोपी के बेटे और पत्नी ने भी सहयोग किया. वहीं घायल व्यक्ति के चिल्लाने पर उनका बेटा दौड़ा तो सभी आरोपी भाग गए. पीड़ित को एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

घायल शख्स रमेश भगत की उम्र 65 वर्ष है. वहीं आरोपी भाई दिनेश भगत 45 साल का है. पीड़ित के बेटे ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने अपनी पत्नी रेखा देवी और बेटा प्रिंस के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद से पिता पुत्र फरार हैं और मां रेखा देवी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. 

पीड़ित के बेटे जितेंद्र भगत ने बताया कि सोमवार रात को मेरे पिताजी सोए हुए थे. इसी बीच दिनेश भगत, रेखा देवी और प्रिंस कुमार तीनों ने मिलकर पकड़ लिया और सोए अवस्था में मेरे पिताजी पर आग का टोकरी डाल दी. पिताजी के चिल्लाने की आवाज सुनकर हमलोग दौड़े तो सभी लोग भागने लगे. तीन महीने पहले फार्म बनाने को लेकर भी जमीन विवाद हुआ था.

मामले को लेकर कुढ़नी थाना प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि तीन दिन पहले इन लोगों के बीच पंचायत हुई थी. उसी मामले में यह घटना हुई है.दो भाईयों के बीच का विवाद है. घटना की जानकारी मिलते हम लोग मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है. एक आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया है. वहीं अन्य आरोपी फरार हैं. परिजन के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Advertisement

दोनों भाईयों के बीच पूर्व से ही पुश्तैनी संपत्ति को लेकर काफी विवाद चलता आ रहा है. इसके पूर्व में 16 मई में 2024 को दुकान में आग लगा दी गई थी. उस मामले में अज्ञात के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया था. बताया जाता है कि तीन दिन पहले स्थानीय लोगों के साथ पंचायत भी हुई थी. लेकिन फिर विवाद बढ़ता चला गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement